WATCH Gautam Gambhir, Virat Kohli: हंसना मना है रोहित, गंभीर और विराट?, ड्रेसिंग रूम में जश्न मनाने पर नाथन लियोन हैरान, देखें वीडियो

WATCH Gautam Gambhir, Virat Kohli:

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 18, 2024 12:50 IST

Open in App
ठळक मुद्देWATCH Gautam Gambhir, Virat Kohli: हमें अपने प्रदर्शन पर गर्व है।WATCH Gautam Gambhir, Virat Kohli: मैच में हमारे प्रदर्शन को देखते हुए।WATCH Gautam Gambhir, Virat Kohli: भारत को फॉलोआन से बचाया।

WATCH Gautam Gambhir, Virat Kohli: आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट के चौथे दिन फॉलोआन बचाने के बाद ड्रेसिंग रूम में भारतीय खिलाड़ियों के जश्न पर मौजूदा और पूर्व आस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों ने हैरानी जताई है। आकाश दीप और जसप्रीत बुमराह ने आखिरी विकेट के लिये 47 रन की साझेदारी करके भारत को फॉलोआन से बचाया। आस्ट्रेलिया के नाथन लियोन ने फॉक्स क्रिकेट से कहा ,‘‘ हमने खेल के बाद इस पर बात की और हम उनके जश्न से हैरान थे, खासकर मैच में हमारे प्रदर्शन को देखते हुए। हमें अपने प्रदर्शन पर गर्व है।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे लगता है कि मैच में अपनी स्थिति को लेकर वह संतुष्ट थे।’’ पूर्व क्रिकेटर ब्राड हाडिन ने कहा ,‘‘ मैं यह देखकर हैरान रह गया। उन्होंने फॉलोआन ही बचाया था और मैच में काफी कुछ होना बाकी था।’’ पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने कहा ,‘‘ मुझे याद है कि 2005 में इंग्लैंड ने भी ऐसा ही कहा था।

जब हम ड्रॉ के लिये खेल रहे थे और हमने थोड़ी खुशी जताई थी।’’ आकाश दीप ने चौथे दिन चौका लगाकर जैसे ही फॉलोआन का आंकड़ा पार किया, भारतीय ड्रेसिंग रूम में कोच गौतम गंभीर, कप्तान रोहित शर्मा और बल्लेबाज विराट कोहली अपनी प्रसन्नता छिपा नहीं सके। 

टॅग्स :रविचंद्रन अश्विननाथन लायनगौतम गंभीरविराट कोहलीरोहित शर्माऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमटीम इंडिया

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या