आईपीएल से पहले टी20 मैच में रैना का धमाकेदार शतक, खेल दी 'सबसे बड़ी' पारी

इस मैच में केवल 49 गेंदों पर शतक पूरा करने वाले रैना ने 59 गेंदों की अपनी पारी में 7 छक्के और 13 चौके जमाए।

By विनीत कुमार | Updated: January 22, 2018 17:05 IST2018-01-22T17:00:23+5:302018-01-22T17:05:14+5:30

suresh raina smashes century in syed mushtaq ali trophy t20 tournament | आईपीएल से पहले टी20 मैच में रैना का धमाकेदार शतक, खेल दी 'सबसे बड़ी' पारी

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में रैना का शतक

भारतीय टीम से फिलहाल बाहर चल रहे और फॉर्म से जूझ रहे सुरेश रैना ने सोमवार को धमाकेदार वापसी की। रैना ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेले गए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 टूर्नामेंट में उत्तर प्रदेश के लिए नाबाद 126 रनों की पारी खेली। उनकी इस शानदार पारी की बदौलत उत्तर प्रदेश ने ग्रुप-बी के इस सुपर लीग मुकाबले में बंगाल को 75 रनों से हराया।

उत्तर प्रदेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 3 विकेट पर 235 रन बनाए। जवाब में बंगाल की टीम 16.1 ओवर में 160 रनों पर सिमट गई। यूपी के लिए आकाशदीप नाथ ने भी 80 रन बनाए।


सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी की सबसे बड़ी पारी

इस मैच में केवल 49 गेंदों पर शतक पूरा करने वाले रैना ने 59 गेंदों की अपनी पारी में 7 छक्के और 13 चौके जमाए। उत्तर प्रदेश के कप्तान रैना इसके साथ ही सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में सबसे बड़ी पारी खेलेने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले उन्मुक्त चंद ने 2013 में 125 रनों की पारी खेली थी। रैना की इस पारी के दौरान मैदान में पूर्व भारतीय कप्तान और बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सौरव गांगुली भी मौजूद थे।

रैना इस के साथ ही टी20 में दूसरी सबसे बड़ी खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज भी बन गए हैं। एक टी20 मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड फिलहाल मुरली विजय के नाम है। विजय ने 2010 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए 127 रन बनाए थे।

Open in app