सुनील गावस्कर ने विश्व कप पर दिया बयान, "पाकिस्तान के खिलाफ अगर नहीं खेला भारत, तो..."

पूर्व क्रिकेटर और यूपी के मंत्री चेतन चौहान ने हाल ही में कहा था कि आईसीसी पाकिस्तान को वर्ल्ड कप से हटाने का फैसला ले। अगर आईसीसी ये फैसला नहीं लेता है, तो भारत को विश्व कप से अलग हो जाना चाहिए। उनके मुताबिक भारत के वर्ल्ड कप से हटने पर आईसीसी को नुकसान होगा।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: February 21, 2019 1:59 PM

Open in App

पुलवामा अटैक के बाद पूरा देश पाकिस्तान के खिलाफ गुस्से में है। इस बीच विश्व कप-2019 भी बेहद नजदीक है। ऐसे में कुछ लोगों का इतना तक कहना है कि भारत, पाकिस्तान के खिलाफ मैच का बायकॉट करे। हालांकि बीसीसीआई ने अब तक इस मामले में अपना कोई पक्ष नहीं रखा है।

पूर्व क्रिकेटर और यूपी के मंत्री चेतन चौहान ने हाल ही में कहा था कि आईसीसी पाकिस्तान को वर्ल्ड कप से हटाने का फैसला ले। अगर आईसीसी ये फैसला नहीं लेता है, तो भारत को विश्व कप से अलग हो जाना चाहिए। उनके मुताबिक भारत के वर्ल्ड कप से हटने पर आईसीसी को नुकसान होगा।

हालांकि इस पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर के विचार अलग हैं। आज तक को दिए बयान में उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को वर्ल्ड कप से बैन नहीं किया जा सकता। पाकिस्तान पर बैन के लिए दूसरे देशों की भी सहमति जरूरी है और अगर भारत बायकॉट करता है, तो इससे उसे ही नुकसान होगा।

बता दें कि 16 जून को विश्व कप में भारत-पाकिस्तान के बीच मैच खेला जाना है। इस मुद्दे पर 27 फरवरी से दो मार्च के बीच दुबई में होने वाली आईसीसी की बैठक के इतर चर्चा हो सकती है।

टॅग्स :भारत vs पाकिस्तानक्रिकेट रिकॉर्डइंडियापाकिस्तानबीसीसीआईआईसीसीआईसीसी वर्ल्ड कपसुनील गावस्कर

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या