भारत के इस बल्लेबाज ने क्रिकेट से लिया संन्यास, सचिन से था ये 'खास कनेक्शन'

Subramaniam Badrinath: तमिलनाडु के स्टार बल्लेबाज और भारत के लिए टेस्ट खेलने वाले सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने क्रिकेट को कहा अलविदा

By अभिषेक पाण्डेय | Published: September 01, 2018 10:29 AM

Open in App

चेन्नई, 01 सितंबर: घरेलू क्रिकेट में शानदार करियर के बाद भारत के पूर्व बल्लेबाज और तमिलनाडु के क्रिकेटर  सुब्रहमण्यम बद्रीनाथ ने शुक्रवार को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का ऐलान किया। बद्रीनाथ के संन्यास का ऐलान तमिलनाडु क्रिकेट असोसिएशन द्वारा चेपक स्टेडियम में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया गया।  

तमिलनाडु के लिए रणजी खेलने वाले बद्रीनाथ ने भारत के लिए दो टेस्ट मैच, सात वनडे और एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले। अपने संन्यास का ऐलान करते हुए बद्रीनाथ ने कहा, 'ये आसान निर्णय नहीं है। मैं पिछले एक साल के दौरान अपने रिटायरमेंट पर विचार कर रहा था। पिछले एक साल से मैं अपना इस्तीफा पत्र सौंप नहीं सका। लेकिन कल (30 अगस्त) 38 साल का होने पर मैंने निर्णय लिया कि यही सही समय है।'

उन्होंने कहा,  'मैं अब अपने परिवार के साथ ज्यादा समय बिताना चाहता हूं। अभी यह मेरी प्राथमिकता है, इस फैसले में इसकी भूमिका अहम रही।'

बद्रीनाथ ने अपने करियर में 145 प्रथम श्रेणी मैचों में 54.49 की औसत से 10245 रन बनाए, जिनमें 32 शतक और 45 अर्धशतक शामिल हैं। भारत के लिए उन्होंने 2 टेस्ट में 63 और 7 वनडे में 79 रन बनाए।

बद्रीनाथ ने उस समय को याद किया जब उन्हें सचिन तेंदुलकर के हाथों टेस्ट डेब्यू कैप मिली थी। उन्होंने कहा, 'मेरा टेस्ट डेब्यू 2010 में नागपुर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ था। जब मैंने अपना टेस्ट कप (262) सचिन तेंदुलकर के हाथों प्राप्त किया था, जो मेरे लिए काफी खास रहेगा।'  

बद्रीनाथ आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए भी खेले और 95 मैचों में 118.89 के स्ट्राइक रेट से 11 अर्धशतक जड़े।

टॅग्स :क्रिकेटसचिन तेंदुलकरइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या