विराट कोहली पीते हैं फ्रांस से इंपोर्टेड 600 रुपये/लीटर वाला पानी, वो भी नहीं हैं हेल्थ के लिए सेफ

विराट कोहली नॉर्मल पानी पीने से दूरी बनाकर रखते हैं और वो जो एवियन पानी पीते हैं, वो काफी महंगा होता है।

By सुमित राय | Updated: March 17, 2018 09:23 IST

Open in App

टीम इंडिया के कप्‍तान विराट कोहली फिट बॉडी के मामले में किसी फिल्‍म स्‍टार से कम नहीं हैं और इसके लिए वो अपनी हेल्‍थ का खासा ध्‍यान रखते हैं। कोहली फिटनेस के लिए सुबह और शाम को जिम जाना कभी नहीं भूलते। फिटनेस के लिए विराट कोहली खाने में कभी कंजूसी नहीं करते हैं, लेकिन जंक फूड से हमेशा दूरी बनाकर ही रखते हैं। फिटनेट के लिए विराट कोहली एक खास तरह का पानी पीते हैं।

विराट कोहली नॉर्मल पानी पीने से दूरी बनाकर रखते हैं और वो जो एवियन पानी पीते हैं, वो काफी महंगा होता है और उसे फ्रांस के आयात किया जाता है। बताया जाता हैं कि इस पानी की कीमत 600 रुपये प्रति लीटर है।

अब एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि बोतल बंद पानी भी असुरक्षित है। न्यूयॉर्क स्थ‍ित फ्रेडोनिया विश्वविद्यालय की शोधकर्ता शेरी मेसन द्वारा तैयार किए गए इस रिपोर्ट में दुनिया भर के पानी सप्लाई किए जाने वाले प्रोडक्ट के बारे में बात की गई है। इस रिपोर्ट में भारत के कई प्रमुख बिस्लेरी और एक्वाफ‍िना जैसे ब्रांड भी शामिल है।

बिस्लेरी और एक्वाफ‍िना जैसे इंडियन ब्रांड के अलावा विराट कोहली जिस एवियान ब्रांड का पानी पीते हैं, उसे भी दूषित बताया गया है। भारत के आलावा 9 अन्य देशों से पानी के कुछ नमूने लेकर मेसन ने इस रिपेार्ट को तैयार किया है। मेसन के रिपोर्ट के मुताबिक 93 प्रतिशत पानी में प्लास्टिक के कुछ अवशेष पाए गए हैं।

फ्रेडोनिया विश्वविद्यालय के इस रिसर्च में भारत के अलावा अमेरिका, ब्राजील, इंडोनेशिया, केन्या, लेबनान, मेक्स‍िको और थाईलैंड जैसे देशों के पानी को शामिल किया गया था। शोधकर्ता के अनुसार प्लास्टिक की बोतल में बंद पानी में पॉलीप्रोपाइलीन, नायलॉन और पॉलीइथाईलीन टेरेपथालेट जैसे अवशेष शामिल होते हैं। इस तरह के पानी को पीना सेहत के लिए खतरनाक साबित हो सकता है।

क्रिकेट जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें।

टॅग्स :विराट कोहली

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या