स्टीव स्मिथ से पूछा गया किस गेंदबाज का सामना करने में होती है परेशानी, बुमराह नहीं मोहम्मद आमिर का लिया नाम

Steve Smith, Mohammad Amir: ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज स्टीव स्मिथ ने उस तेज गेंदबाज का नाम बताया है जिसका सामना करने में उन्हें सबसे ज्यादा परेशानी होती है, आमिर का लिया नाम

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 17, 2020 10:44 AM

Open in App
ठळक मुद्देस्टीव स्मिथ ने मोहम्मद आमिर को बताया उनके द्वारा खेले गए गेंदबाजों में सबसे कुशलआमिर पर स्पॉट फिक्सिंग के लिए लगा था 5 साल का बैन, स्मिथ ने बॉल टैम्परिंग बैन से 2019 में की थी वापसी

ऑस्ट्रेलियाई सुपरस्टार स्टीव स्मिथ को आधुनिक क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में गिना जाता है। दुनिया में ऐसा कोई गेंदबाजी आक्रमण नहीं है, जिसके खिलाफ स्मिथ ने अपना दबदबा न कायम किया हो, ऐसे में अगर वह किसी गेंदबाज की तारीफ करते हैं, तो ये बात काफी मायने रखती है।

हाल ही में एक इंस्टाग्राम लाइव सेशन के दौरान पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान फैंस द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब दे रहे थे। ये पूछे जाने पर कि उन्हें किस तेज गेंदबाज का सामना करने में परेशानी होती है, स्मिथ ने पाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर का नाम लिया। 

स्मिथ ने मोहम्मद आमिर को बताया सबसे कुशल गेंदबाज

स्मिथ ने कहा, 'मोहम्मद आमिर, जिनका मैंने सामना किया उनमें सबसे कुशल।'

आमिर पर 2010 में पाकिस्तानी क्रिकेट को हिलाकर रख देने वाले स्पॉट फिक्सिंग स्कैंडल के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में 5 साल का बैन लगा दिया गया था। उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने की इजाजत अपना बैन पूरा करने के बाद मिली थी, उसके बाद से उन्होंने कई यादगार प्रदर्शन किए हैं। 

मोहम्मद आमिर की दमदार गेंदबाजी की मदद से ही पाकिस्तान ने 2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में पसंदीदा माने जा रहे भारत को करारी शिकस्त देते हुए खिताब जीती था। आमिर ने पाकिस्तान के लिए 36 टेस्ट, 61 वनडे और 48 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं।

स्टीव स्मिथ ने खुद 2018 में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर हुई बॉल टैम्परिंग की घटना की वजह से उन पर लगे एक साल के बैन के बाद 2019 में जोरदार वापसी की और एशेज सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया।

31 वर्षीय स्टीव स्मिथ ने अब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए 73 टेस्ट में 26 शतकों और 29 अर्धशतकों की मदद से 7227 रन बनाए हैं जबकि 125 वनडे मैचों में 9 शतकों की मदद से 25 अर्धशतकों की मदद से 4162 रन बनाए हैं जबकि 39 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 4 अर्धशतकों की मदद से 681 रन बनाए हैं।

टॅग्स :स्टीव स्मिथमोहम्मद आमिर

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या