New Zealand vs Australia: कंगारू गेंदबाजों के आगे बिखरी कीवी टीम, 179 पर ऑलआउट, 217 रनों की लीड

New Zealand vs Australia: न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में कंगारू गेंदबाजों की कसी गेंदबाजी के आगे कीवी बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए। पूरी टीम 179 रनों पर ऑल आउट हो गई।

By धीरज मिश्रा | Published: March 1, 2024 11:43 AM2024-03-01T11:43:56+5:302024-03-01T11:57:15+5:30

New Zealand vs Australia first test day 2 live score updates | New Zealand vs Australia: कंगारू गेंदबाजों के आगे बिखरी कीवी टीम, 179 पर ऑलआउट, 217 रनों की लीड

Photo credit twitter

googleNewsNext
Highlightsपहले टेस्ट मैच की पहली पारी में न्यूजीलैंड की पूरी टीम 179 पर ऑलआउटऑस्ट्रेलिया को दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 217 रनों की लीड कैमरून ग्रीन ने नाबाद 174 रनों की पारी खेली

New Zealand vs Australia: न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में कंगारू गेंदबाजों की कसी गेंदबाजी के आगे कीवी बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए। पूरी टीम 179 रनों पर ऑल आउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों के आगे न ही ओपनर चले और न ही मिडिल ऑर्डर। कीवी बल्लेबाजों के ऊपरी पांच बल्लेबाज महज 25 रन बनाने में कामयाब रहे।

ऑस्ट्रेलिया को पहली 204 रनों की बढ़त मिली। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 8 ओवर खेलकर 13 रन बना लिए। ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट भी गंवाए। स्टीव स्मिथ दूसरी पारी में खाता नहीं खोल पाए। स्मिथ को जीरो पर टीम साउथी ने बोल्ड किया। टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया के पास 217 रनों की लीड हो गई है।

एक नजर टेस्ट मैच पर

न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच में दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 383 रनों पर ऑल आउट हो गई। कैमरून ग्रीन ने 275 गेंदों का सामना किया। ग्रीन ने 174 रनों की नाबाद पारी खेली। ग्रीन ने अपनी पारी में 23 चौके और पांच छक्के जड़ दिए। इधर, ऑस्ट्रेलिया के 383 रनों का पीछा करने उतरी कीवी टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। न्यूजीलैंड के चार बल्लेबाज 0 पर पवेलियन लौटे। सात खिलाड़ी तो डबल डिजिट तक नहीं पहुंच पाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्पिनर नाथन लियोन ने सबसे अधिक चार विकेट लिए।

ग्रीन के करियर पर एक नजर

ग्रीन ने अपने टेस्ट करियर में 27 मैचों की 40 पारियों में 1313 रन बनाए। उनका उच्चतम स्कोर 174 का रहा। 37.51 की एवरेज रही। 2694 गेंद फेस की। 48.74 की स्ट्राइक रेट। 2 शतक के साथ 6 हाफ सेंचुरी। ग्रीन ने टेस्ट करियर में 143 चौके और 12 छक्के जड़े हैं। ग्रीन टेस्ट करियर में 5 बार नॉट आउट रहे हैं।

Open in app