स्टीव स्मिथ मेलबर्न में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे एशेज टेस्ट में एक नया इतिहास रच दिया है। मैच के पांचवें दिन स्मिथ ने अपना नाबाद 23वां टेस्ट शतक जड़ा और ये मैच ड्रॉ हो गया। स्मिथ ने इस मैच की पहली पारी में भी 76 रन बनाए थे। पांच मैचों की ये सीरीज ऑस्ट्रेलिया पहले ही 3-0 से अपने नाम कर चुका है।
ये कमाल का रिकॉर्ड बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने स्मिथमेलबर्न टेस्ट में अपना 23वां टेस्ट शतक ठोकने वाले स्मिथ लगातार चार कैलेंडर इयर में 1000 से ज्यादा टेस्ट रन और 70 से ज्यादा की औसत हासिल करने वाले टेस्ट इतिहास के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। स्मिथ ने इससे पहले 2014 में 1146 रन, 2015 में 1474 रन, 2016 में 1079 रन और 2017 में 1305 रन बनाए।
स्मिथ ने लगातार चौथे साल बनाए एक कैलेंडर ईयर में 1000 रन 2014: 1146, 81.85 औसत2015: 1474, 73.70 औसत2016:1079, 71.93 औसत2017: 1305, 76.76 औसत
सबसे तेज 23 शतक लगाने के मामले में तोड़ा सचिन का रिकॉर्डइस शतक के साथ ही स्मिथ सबसे तेजी से 23 टेस्ट शतक लगाने वाले दुनिया के संयुक्त रूप से दूसरे बल्लेबाज बन गए। 59 पारियों में 23 शतक जड़कर डॉन ब्रैडमन पहले नंबर पर हैं। स्मिथ ने 102वीं पारी में 23वां शतक जड़कर सुनील गावस्कर की बराबरी की, जबकि सचिन तेंदुलकर (123 पारियां) और मोहम्मद यूसुफ (122 पारियां) को पीछे छोड़ दिया।
स्मिथ ने अपनी धरती पर पूरे किए 3000 टेस्ट रनअपने इस शतक के साथ ही स्टीव स्मिथ ने अपनी धरती पर अपने 3000 टेस्ट रन पूरे कर लिए। वह सबसे तेजी से ये उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। स्मिथ ने 49वीं पारी में अपनी धरती पर अपने 3000 रन पूरे किए। डॉन ब्रैडमैन 37 पारियों में ये उपलब्धि हासिल करते हुए इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं।
मेलबर्न में लगातार 4 शतक लगाने के ब्रैडमैन के रिकॉर्ड की बराबरीस्टीव स्मिथ ने मेलबर्न टेस्ट में नाबाद शतक के साथ ही इस मैदान पर लगातार चार टेस्ट जड़ने के ब्रैडमैन के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। स्मिथ इस मैच में 102 रन बनाकर नाबाद रहे
कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बने स्मिथस्टीव स्मिथ इस टेस्ट में शतक जड़कर कप्तान के तौर पर अपना 15वां शतक जड़ा और कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले संयुक्त रूप से तीसरे बल्लेबाज बन गए। कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा शतक ग्रीम स्मिथ (25 शतक) के नाम है, 19 शतक के साथ रिकी पॉन्टिंग दूसरे नंबर पर हैं। स्मिथ ने 15वां शतक जड़त हुए स्टीव वॉ और एलन बॉर्डर की बराबरी की।