स्टीव स्मिथ ने राजस्थान रॉयल्स के इस खिलाड़ी को बताया दुनिया का सबसे खतरनाक बल्लेबाज

ऑस्ट्रेलियाई रन मशीन स्मिथ गेंद से छेड़खानी मामले में एक साल का प्रतिबंध झेलने के बाद वापसी कर रहे हैं।

By भाषा | Updated: March 19, 2019 15:34 IST2019-03-19T15:34:08+5:302019-03-19T15:34:08+5:30

Steve Smith calls Jos Buttler one of world's most 'destructive batsmen' | स्टीव स्मिथ ने राजस्थान रॉयल्स के इस खिलाड़ी को बताया दुनिया का सबसे खतरनाक बल्लेबाज

स्टीव स्मिथ ने राजस्थान रॉयल्स के इस खिलाड़ी को बताया दुनिया का सबसे खतरनाक बल्लेबाज

जयपुर, 19 मार्च। क्रिकेट में वापसी कर रहे स्टीव स्मिथ ने राजस्थान रायल्स के अपने साथी खिलाड़ी जोस बटलर को दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक बताते हुए इंग्लैंड के इस विकेटकीपर बल्लेबाज की तारीफों के पुल बांधे।

ऑस्ट्रेलियाई रन मशीन स्मिथ गेंद से छेड़खानी मामले में एक साल का प्रतिबंध झेलने के बाद वापसी कर रहे हैं।

स्मिथ ने फ्रेंचाइजी के सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सीधी बातचीत में कहा, ‘‘बटलर के साथ खेलना अद्भुत है। उसके साथ रहने से बल्लेबाजी आसान हो जाती है। वह दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से है।’’

राजस्थान की टीम 26 मार्च को किंग्स इलेवन पंजाब से सवाई मानसिंह स्टेडियम पर पहला मैच खेलेगी।

स्मिथ ने कहा,‘‘रॉयल्स के साथ जयपुर में खेलने का यह पहला मौका है। उम्मीद है कि बड़ी तादाद में दर्शक आकर हमारा समर्थन करेंगे।’’

Open in app