स्टीव एलवर्दी सर्रे काउंटी टीम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त

By भाषा | Updated: September 23, 2021 17:52 IST

Open in App

लंदन, 23 सितंबर इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के टूर्नामेंट एवं विशेष परियोजनाओं के प्रबंध निदेशक स्टीव एलवर्दी को काउंटी टीम सर्रे का नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया गया।

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर एलवर्दी ने 1998 और 2002 के बीच चार टेस्ट मैचों और 39 वनडे में अपने देश का प्रतिनिधित्व किया था।

ईसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टॉम हैरिसन ने बोर्ड के ट्विटर हैंडल पर एक बयान में इस नियुक्ति की पुष्टि की।

हैरिसन ने कहा, ‘‘उन्होंने (स्टीव एलवर्दी) ने इतने वर्षों से इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट के विकास में बड़ी भूमिका अदा की है जिसमें 2017 और 2019 में आईसीसी महिला और पुरूष क्रिकेट विश्व कप तथा इस साल ‘द हंड्रेड’ जैसी बड़ी प्रतियोगिताों की सफलता शामिल है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या