कैच लपकने की कोशिश में आपस में भिड़े फील्डर, फैंस की रुक गई सांसें

19.3 ओवर में मिचेल सैंटनर का कैच लपकने की कोशिश में श्रीलंकाई शेहान जयसूर्या की  कुसल मेंडिस से टक्कर हो गई और...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: September 04, 2019 3:01 PM

Open in App

न्यूजीलैंड ने श्रीलंका के खिलाफ पल्लेकल में 3 सितंबर को दूसरे टी20 मुकाबले में 4 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया। इस दौरान श्रीलंकाई बल्लेबाज शेहान जयसूर्या चोटिल हो गए, जिसके बाद वह आगे नहीं खेल सके।

मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाए। श्रीलंका की ओर से निरोशन डिकवेला (39) और अविष्का फर्नांडो (37) सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। न्यूजीलैंड की तरफ से सेथ रेंस को 3 विकेट हाथ लगी। उनके अलावा टिम साउदी और स्कॉट कुगलेजिन को 2-2, जबकि ईश सोढी को 1 सफलता हाथ लगी।

टारगेट का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड को 38 रन के स्कोर तक कॉलिन मुनरो (13), स्कट (8) और टिम सेफर्ट (15) के रूप में तीन झटके लग चुके थे। जब टीम संकट में थी, तो कॉलिन डी ग्रैंडहोम और टॉम ब्रूस ने चौथे विकेट के लिए 109 रन जोड़े, जहां से न्यूजीलैंड ने वापसी कर ली। ग्रैंडहोम 46 गेंदों में 3 छक्कों और 2 चौकों की मदद से 59 रन बनाकर आउट हुए, जबकि ब्रूस ने 46 बॉल पर 3 चौकों की मदद से 53 रन बनाए।

न्यूजीलैंड को आखिरी ओवर में जीत के लिए 7 रन की दरकार थी। हसरंगा द्वारा फेंके गए 20वें ओवर की पहली बॉल पर टॉम ब्रूस को रन आउट हो गए। वहीं अगली गेंद पर मिचेल ने अपना कैच लाहिरू थिरिमाने को थमा दिया।

यहां से श्रीलंका के पास टीम हैट्रिक का मौका था, लेकिन 19.3 ओवर में मिचेल सैंटनर का कैच लपकने की कोशिश में श्रीलंकाई शेहान जयसूर्या की  कुसल मेंडिस से टक्कर हो गई। गेंद शेहान के हाथों में आ गई थी, लेकिन वह गिर पड़े और उनका पैर बाउंड्री से टकरा गया।

इस दौरान शेहान चोटिल हो गए। उन्हें तुरंत उपचार के लिए ले जाया गया। हालांकि ये चोट ज्यादा गंभीर नहीं थी। इस छक्के के साथ न्यूजीलैंड जीत के करीब आ गया और चौथी बॉल पर सैंटनर ने विजय चौका लगाकर टीम को 2 गेंदें शेष रहते जीत दिला दी। श्रीलंका की ओर से अकीला धनंजय को 3, जबकि इसुरु उडाना और वानिडु हसरंगा को 1-1 सफलता हाथ लगी। 

टॅग्स :श्रीलंका क्रिकेटन्यूजीलैंड क्रिकेट टीमक्रिकेट ग्राउंडकुसल मेंडिस

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या