सेंचुरियन, 26 दिसंबर (एपी) श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करूणारत्ने ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन शनिवार को टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया ।
दक्षिण अफ्रीका में एक साल बाद यह पहला टेस्ट है । इससे पहले टीम होटल में कोरोना संक्रमण के मामले आने के कारण इंग्लैंड के खिलाफ वनडे श्रृंखला रद्द कर दी गई थी ।
दोनों टीमों ने जनवरी से टेस्ट मैच नहीं खेला है । दक्षिण अफ्रीका के क्विंटोन डिकॉक क बतौर कप्तान यह पहला टेस्ट होगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।