मिकी आर्थर की नियुक्ति के साथ श्रीलंकाई कोचिंग टीम में हुआ बदलाव, जानें किसे मिली कौन सी जिम्मेदारी

श्रीलंका के क्रिकेट सचिव मोहन डिसिल्वा ने पत्रकारों से कहा, ‘‘हमें खुशी है कि मिकी हमारे साथ हैं और उम्मीद है कि एशिया में उनके अनुभव से हमें मजबूत टीम तैयार करने में मदद मिलेगी।’’

By भाषा | Published: December 06, 2019 9:52 AM

Open in App

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने विश्व कप में टीम के लचर प्रदर्शन के बाद शुक्रवार को राष्ट्रीय कोचिंग स्टाफ में आमूलचूल बदलाव किया, जिसमें दक्षिण अफ्रीका के मिकी आर्थर की मुख्य कोच के रूप में नियुक्ति भी शामिल है।

श्रीलंका के क्रिकेट सचिव मोहन डिसिल्वा ने पत्रकारों से कहा, ‘‘हमें खुशी है कि मिकी हमारे साथ हैं और उम्मीद है कि एशिया में उनके अनुभव से हमें मजबूत टीम तैयार करने में मदद मिलेगी।’’

आर्थर इससे पहले दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के कोच रह चुके हैं। जिम्बाब्वे के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर ग्रांट फ्लावर को नया राष्ट्रीय बल्लेबाजी कोच, ऑस्ट्रेलिया के डेविड सेकर को गेंदबाजी कोच और शेन मैकडरमॉट को क्षेत्ररक्षण कोच बनाया गया है।

टॅग्स :श्रीलंका क्रिकेटश्रीलंका क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या