ट्राई सीरीजः 82 रन पर ढेर हुआ बांग्लादेश, श्रीलंका ने 10 विकेट से रौंदा

श्रीलंका ने ट्राई नेशन सीरीज के छठे वनडे में बांग्लादेश को 10 विकेट से हरा दिया

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: January 25, 2018 15:08 IST

Open in App

श्रीलंका ने गुरुवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए ढाका में खेले गए ट्राई नेशन वनडे सीरीज के मैच में बांग्लादेश को 10 विकेट से रौंद दिया। श्रीलंका ने पहले बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए बांग्लादेश को 24 ओवरों में 82 के स्कोर पर समेटा और फिर जीत का लक्ष्य महज 11.5 ओवरों में ही बिना विकेट खोए हासिल करते हुए इस टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की। 

पिछले मैच में श्रीलंका को 163 रन से रौंदने के बाद इस मैच में टॉस जीतकर बांग्लादेश ने पहले बैटिंग का फैसला किया। लेकिन उसका ये फैसला पूरी तरह से फ्लॉप रहा और श्रीलंका की घातक गेंदबाजी के आगे बांग्लादेश की पूरी टीम 24 ओवरों में 82 रन पर सिमट गई। 

श्रीलंका के लिए सुरंगा लकमल ने 3, दुष्मंथ चामीरा, तिसारा परेरा और लक्षण संदकन ने 2-2 विकेट झटके। बांग्लादेश के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने सबसे अधिक 26 रन और सब्बीर रहमान ने 10 रन बनाए।

जीत के मिले 83 रन के छोटे से लक्ष्य को श्रीलंका ने 11.5 ओवरों में ही बिना विकेट खोए हासिल कर लिया। श्रीलंका के ओपनर दानुष्का गुणाथिलाका (35) और उपुल थरंगा (39) ने नाबाद पारियों खेलते हुए श्रीलंका के लिए आसानी से मैच जीत लिया। 

ये श्रीलंका की तीन देशों की वनडे सीरीज में पहली जीत है जबकि मेजबान बांग्लादेश की चार मैचों में लगातार तीन जीत के बाद पहली हार है। इस टूर्नामेंट की तीसरी टीम जिम्बाब्वे की है।

टॅग्स :श्री लंकाबांग्लादेशवनडे

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या