नई दिल्ली, 20 मई। शनिवार को आईपीएल में दो मुकाबले खेले गए। पहले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने जीत दर्ज कर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को प्लेऑफ की दौर से बाहर कर दिया। वहीं दूसरे मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को मात देकर प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लिया। इसी के साथ केकेआर प्लेऑफ में जगह बनाने वाली तीसरी टीम गई है। इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम प्लेऑफ का टिकट कटा चुकी थीं। हालांकि प्लेऑफ में चौथे स्थान के लिए अभी रोमांच जारी है और उसके लिए राजस्थान रॉयल्स, मुंबई इंडियंस व किंग्स इलेवन पंजाब की टीमें रेस में हैं। अगर मुंबई और पंजाब की टीमें अपने-अपने मैच जीत जाती हैं तो फैसला नेट रन रेट के आधार पर होगा।
प्रसिद्ध कृष्णा (4 विकेट) की शानदार गेंदबाजी के बाद क्रिस लिन (55) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से हरा दिया। हैदराबाद की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए तेज शुरुआत के बावजूद 9 विकेट के नुकसान पर 172 रन बना पाई। कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2 गेंद शेष रहते 5 विकेट गंवाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। (यह भी पढ़ें)
सलामी बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी (नाबाद 80 रन) की धमाकेदार बल्लेबाजी के बाद श्रेयस गोपाल (4 विकेट) की शानदार गेंदबाजी के बाद राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 30 रन से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए थे। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम पूरे 20 ओवर नहीं खेल पाई और 19.2 ओवर में 134 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। (यहां पढ़ें पूरी खबर)
प्लेऑफ में पहुंचने के लिए पंजाब को चाहिए बड़ी जीत
किंग्स इलेवन पंजाब को आईपीएल 2018 के प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करनी होगी। पंजाब और चेन्नई का सामना आईपीएल 2018 के आखिरी लीग मुकाबले में पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में शाम आठ बजे होगा। इस मैच में पंजाब को सिर्फ जीत ही नहीं, बल्कि प्लेऑफ में जगह बनाने की उम्मीद रखने के लिए नेट रन रेट को बढ़ाने पर भी ध्यान लगाना होगा।
दिल्ली के खिलाफ जीत ही मुंबई के सामने एकमात्र विकल्प
मौजूदा विजेता मुंबई इंडियंस रविवार को फिरोजशाह कोटला मैदान पर मेजबान दिल्ली डेयरडेविल्स से भिड़ेगी। यह मैच मुंबई के लिए प्लेऑफ का रास्ता है। जीत उसके आईपीएल के अंतिम-4 के दरवाजे खोल देगी तो वहीं हार उसे मायूस कर देगी। वहीं दिल्ली के लिए खोने को कुछ भी नहीं है लेकिन वो अपने अंतिम मैच में जीत हासिल करते हुए लीग का अंत सम्मान के साथ करने की कोशिश करेगी।
काउंटी क्रिकेट में खराब फॉर्म से जूझ रहे चेतेश्वर पुजारा ने फॉर्म में वापसी करते हुए यॉर्कशर के लिए रॉयल लंदन वनडे कप मैच में 82 रन की जोरदार पारी खेली। पुजारा ने शुक्रवार को डरहम के खिलाफ अपने शानदार अर्धशतक से यॉर्कशर को 4 विकेट पर 328 के स्कोर तक पहुंचा दिया। (यहां पढ़ें पूरी खबर)
युवा फॉरवर्ड लालरेमसियामी के बराबरी गोल की मदद से गत चैम्पियन भारत ने आज यहां पांचवें एशियाई चैम्पियंस ट्राफी महिला हाकी टूर्नामेंट के अंतिम राउंड रोबिन मैच में कोरिया से 1-1 से ड्रा खेला। अब दानों टीमें रविवार को फाइनल में एक दूसरे के आमने सामने होंगी। (यहां पढ़ें पूरी खबर)
अफगानिस्तान के एक क्रिकेट स्टेडियम पर हुए सिलसिलेवार बम हमले में 8 लोगों की मौत हो गई है जबकि 45 लोग घायल हो गए हैं। ये बम हमले अफगानिस्तान के पूर्वी शहर जलालाबाद स्थित एक क्रिकेट स्टेडियम में हुए। पवित्र महीने रमजान की शुरुआत के बाद से ये पहला हमला है। (यहां पढ़ें पूरी खबर)
इस आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे बेन स्टोक्स इंग्लैंड वापस लौट चुके हैं। इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेले स्टोक्स अपना प्रभाव छोड़ पाने में नाकाम रहे और उनका एक रन राजस्थान रॉयल्स को 6.80 लाख रुपये का पड़ा। राजस्थान इस साल की आईपीएल नीलामी में स्टोक्स को 12.50 करोड़ रुपये में खरीदा था। (यहां पढ़ें पूरी खबर)
एमएस धोनी की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम आईपीएल में शुक्रवार को खेले गए मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स से 34 रन से हार गई। दिल्ली ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 162 रन बनाए, जिसके जवाब में चेन्नई की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 128 रन बनाए। इस हार का चेन्नई पर कोई फर्क नहीं पड़ा क्योंकि वह पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वॉलिफाई कर चुकी है। वहीं इस जीत से दिल्ली को कोई फायदा भी नहीं हुआ क्योंकि वह पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है। (यहां पढ़ें पूरी खबर)
खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें