एशियन चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी: भारत ने कोरिया को ड्रॉ पर रोका, रविवार को फाइनल में भिड़ंत

By भाषा | Published: May 19, 2018 03:40 PM2018-05-19T15:40:35+5:302018-05-19T15:40:35+5:30

Asian Champions Trophy hockey: भारत ने आखिरी लीग मैच में मेजबान कोरिया के साथ खेला 1-1 से ड्रॉ

Asian Champions Trophy hockey: India hold Korea to a 1-1 draw | एशियन चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी: भारत ने कोरिया को ड्रॉ पर रोका, रविवार को फाइनल में भिड़ंत

भारत ने कोरिया को 1-1 से ड्रॉ पर रोका

डोंघाई सिटी ( कोरिया ): युवा फॉरवर्ड लालरेमसियामी के बराबरी गोल की मदद से गत चैम्पियन भारत ने आज यहां पांचवें एशियाई चैम्पियंस ट्राफी महिला हाकी टूर्नामेंट के अंतिम राउंड रोबिन मैच में कोरिया से 1-1 से ड्रा खेला। अब दानों टीमें रविवार को फाइनल में एक दूसरे के आमने सामने होंगी।

इस ड्रॉ से डिफेंडर सुनीता लकड़ा की अगुवाई वाली भारतीय टीम कल होने वाले फाइनल में तालिका में शीर्ष पर रहकर पहुंचेगी। उन्हें टूर्नामेंट में किसी टीम से हार नहीं मिली , उन्होंने जापान के खिलाफ 4-1, चीन पर 3-1 और मलेशिया पर 3-2 से जीत दर्ज की। 

विश्व रैंकिंग में नौंवे स्थान पर काबिज कोरिया ने शुरू से ही आक्रामक खेल दिखाया लेकिन भारत ने चौथे ही मिनट में पहला पेनल्टी कार्नर हासिल कर लिया। लेकिन ड्रैग फ्लिकर गुरजीत कौर की फ्लिक को कोरियाई गोलकीपर ने रोक दिया। हालांकि भारत ने सर्कल में कोई बार सेंध लगायी लेकिन कोरियाई डिफेंस को तोड़ना चुनौतीपूर्ण था। सेयूल कि चियोन ने भारतीय गोलकीपर सविता को पछाड़ते हुए शानदार ड्रैग फ्लिक से गोल दागा और 1-0 से बढ़त हासिल की। 


तीसरे क्वॉर्टर में कोई गोल नहीं हो सका तो चौथे क्वॉर्टर के शुरू में भारत ने एक पेनल्टी कॉर्नर गंवा दिया। पर कोरियाई खिलाड़ी इसे गोल में तब्दील नहीं कर सकी। लालरेमसियामी की मदद से भारत ने पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया। गुरजीत की फ्लिक गोलकीपर के पैड से रिबाउंड हो गयी लेकिन लालरेमसियामी ने इसे गोल में बदलकर 1-1 से बराबरी हासिल की। अंतिम क्वॉर्टर में हालांकि दोनों टीमें बढ़त बनाने की कोशिश में थी। 54 वें मिनट में कोरिया ने एक और पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया लेकिन गोलकीपर ने इसे रोक दिया।

Web Title: Asian Champions Trophy hockey: India hold Korea to a 1-1 draw

हॉकी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे