टिम साउदी ने कैसे किया विराट कोहली रिकॉर्ड बार आउट, तीसरे वनडे से पहले किया खुलासा

ऑकलैंड में शनिवार को खेले गए दूसरे वनडे समेत साउदी अब तक सभी प्रारूपों में कोहली को नौ बार आउट कर चुके हैं।

By भाषा | Updated: February 10, 2020 16:24 IST

Open in App
ठळक मुद्देकोहली को आउट करने वाले न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी ने इसका श्रेय अनुकूल पिचों को दिया।साउदी ने कहा कि विराट कोहली बेहतरीन खिलाड़ी हैं और उनकी ज्यादा कमजोरियां नहीं है।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार विराट कोहली को आउट करने वाले न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी ने इसका श्रेय अनुकूल पिचों को दिया। ऑकलैंड में शनिवार को खेले गए दूसरे वनडे समेत साउदी अब तक सभी प्रारूपों में कोहली को नौ बार आउट कर चुके हैं।

साउदी ने कहा, ‘‘वह बेहतरीन खिलाड़ी हैं और उनकी ज्यादा कमजोरियां नहीं है। विकेट से नई गेंदों को मदद मिल रही है और सही दिशा में गेंद डालने पर सफलता मिलती है। यह सब पिच से मदद मिलने की बात है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मेरा काम विकेट लेना है। विराट महान खिलाड़ी है और वह शानदार फॉर्म में है। लक्ष्य का पीछा करते हुए तो वह शानदार है। मुझे नहीं पता था कि मैंने उसे सबसे ज्यादा बार आउट किया है।’’

उन्होंने कहा कि भारत पर वनडे श्रृंखला में मिली जीत पर किसी को हैरानी नहीं होनी चाहिए, क्योंकि उनकी टीम इस प्रारूप में लगातार अच्छा खेल रही है और विश्व कप फाइनल तक पहुंची है। अगला मैच बे ओवल मैदान पर है जो हैमिल्टन और ऑकलैंड से अलग है।

साउदी ने कहा कि न्यूजीलैंड के मैदानों के अनुकूल ढलना चुनौतीपूर्ण है, लेकिन यह दुनिया के किसी भी मैदान पर लागू होता है। उन्होंने कहा, ‘‘न्यूजीलैंड में खेलना अलग है। आपको अलग अलग हालात में ढलना होता है। कुछ क्रिकेट मैदान है और कुछ रग्बी मैदान है। अलग अलग मैदानों पर खेलना चुनौतीपूर्ण है।’’

टॅग्स :विराट कोहलीटिम साउदीभारत vs न्यूजीलैंड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या