SA vs ENG, 4th Test: इंग्लैंड के क्राउले ने जड़ा पहला अर्धशतक, पर दक्षिण अफ्रीका ने की वापसी

South Africa vs England: जोंहासबर्ग में खेले जा रहे चौथे और आखिरी टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड ने 4 विकेट पर 192 रन बनाए, क्राउली ने जड़ा अर्धशतक

By भाषा | Updated: January 25, 2020 08:02 IST

Open in App
ठळक मुद्देइंग्लैंड ने चौथे टेस्ट के पहले दिन बनाए 4 विकेट पर 192 रनइंग्लैंड के लिए जैक क्राउली ने 66 और सिबले ने 44 रन बनाए

जोहांसबर्ग: जैक क्राउले की पहली अर्धशतकीय पारी से शानदार शुरुआत करने वाले इंग्लैंड को दक्षिण अफ्रीका ने आखिरी सत्र में चार झटके देकर चौथे और अंतिम टेस्ट मैच के बारिश से प्रभावित पहले दिन अच्छी वापसी की। इंग्लैंड ने खराब रोशनी के कारण खेल समाप्त घोषित किये जाने तक चार विकेट पर 192 रन बनाये।

अपना चौथा टेस्ट खेल रहे क्राउले 112 गेंद में 66 रन बनाने के साथ डॉम सिबले (44) के साथ पहले विकेट के लिए 107 रन जोड़े। पदार्पण कर रहे बायें हाथ के तेज गेंदबाज बेउरान हेंड्रिक्स (43 रन पर एक विकेट) ने सिबले को पवेलियन भेजकर इस साझेदारी को तोड़ा।

हेंड्रिक्स को कगीसो रबादा की जगह टीम में शामिल किया गया जिन पर आईसीसी ने एक मैच का प्रतिबंध लगाया था। बारिश और गीली आउटफील्ड के कारण टॉस में विलंब हुआ। श्रृंखला में 2-1 से आगे चल रहे इंग्लैड ने टास जीत कर बल्लेबाजी का फैसला किया जिसे सलामी बल्लेबाजों ने सही सबित किया। टीम चाय के समय बिना किसी नुकसान के 100 रन बना लिये थे।

दिन के आखिरी सत्र में हालांकि दक्षिण अफ्रीका ने वापसी की। अपना आखिरी टेस्ट खेल रहे तेज गेंदबाज वेर्नोन फिलैंडर (37 रन पर एक विकेट) ने क्रावले को पवेलियन भेजा। एनरिच नोर्जे और डेन पेटरसन को भी एक-एक सफलता मिली। खराब रोशनी के कारण खेल रोके जाते समय कप्तान जो रूट 25 और ओली पोप 22 रन पर खेल रहे थे। 

टॅग्स :इंग्लैंड क्रिकेट टीमदक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या