क्विंटन डि कॉक ने शानदार शतक जड़ते हुए दक्षिण अफ्रीका को मंगलवार को केपटाउन में खेले गए पहले वनडे में इंग्लैंड पर 7 विकेट से शानदार जीत दिलाई। इंग्लैंड से जीत के लिए मिले 259 रन के लक्ष्य को दक्षिण अफ्रीका ने 47.4 ओवरों में ही हासिल कर लिया।
दक्षिण अफ्रीका के लिए क्विंटन डि कॉक ने 113 गेंदों में 107 रन और तेंबा बावुमा ने 103 गेंदों में 98 रन की जोरदार पारी खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका को जोरदार जीत दिलाई। इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 173 रन की साझेदारी की।
अपनी इस शतकीय पारी से क्विंटन डि कॉक ने कई बेहतरीन रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।
क्विंटन डि कॉक ने इंग्लैंड के खिलाफ बनाए कई रिकॉर्ड
गिलक्रिस्ट के बाद खास कमाल करने वाले दूसरे विकेटकीपर कप्तान
क्विंटन डि कॉक ने इस मैच में विकेटकीपर कप्तान के तौर पर ओपनिंग करते हुए शतक जड़ा और वह वनडे में एडम गिलक्रिस्ट के बाद ये कारनामा करने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए।
वनडे में कप्तान/विकेटकीपर और ओपनर के तौर पर शतक
116 - एडम गिलक्रिस्ट v श्रीलंका, पर्थ 2006107 - क्विंटन डि कॉक v इंग्लैंड, केपटाउन 2020
सबसे कम पारियों में 15 वनडे शतक:
86 हाशिम अमला106 विराट कोहली108 शिखर धवन/डेविड वॉर्नर112 एरॉन फिंच116 क्विंटन डि कॉक*
दक्षिण अफ्रीकी कप्तान का इंग्लैंड के खिलआफ सर्वश्रेष्ठ स्कोर (वनडे)
141 - ग्रीम स्मिथ, सेंचुरियन 2009115* - ग्रीम स्मिथ, ईस्ट लंदन 2005107 - क्विंटन डि कॉक, केपटाउन 2020*105 - ग्रीम स्मिथ, पोर्ट एलिजाबेथ 2005
दक्षिण अफ्रीका की इंग्लैंड के खिलाफ सबसे बड़ी साझेदारी (वनडे)
239 हाशिम अमला - क्विंटन डि कॉक, सेंचुरियन, 2016 (1st)173 तेंबा बवुमा - क्विंटन डि कॉक, केपटाउन 2020 (2nd)*172* हाशिम अमला - एबी डिविलियर्स, नॉटिंघम 2012 (4th)156 ए हडसन - गैरी कस्टर्न, सेंचुरियन 1996 (1st)