South Africa vs Afghanistan 2025: रेयान रिकलटन ने रचा इतिहास, पहले अफ्रीकी खिलाड़ी?, अफगानिस्तान को 107 रन से कूटा, ग्रुप बी में नंबर-1

South Africa vs Afghanistan Live Score, Champions Trophy 2025: दक्षिण अफ्रीका ने शुक्रवार को चैंपियंस ट्रॉफी ग्रुप बी मैच में अफगानिस्तान को 107 रन से हराया।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: February 21, 2025 22:05 IST2025-02-21T21:57:03+5:302025-02-21T22:05:13+5:30

South Africa vs Afghanistan Live Score Champions Trophy 2025 sa won 107 runs Ryan Rickelton 103 runs 106 balls 7 fours 1 six history man Number-1 in Group B | South Africa vs Afghanistan 2025: रेयान रिकलटन ने रचा इतिहास, पहले अफ्रीकी खिलाड़ी?, अफगानिस्तान को 107 रन से कूटा, ग्रुप बी में नंबर-1

South Africa vs Afghanistan Live Score, Champions Trophy 2025

HighlightsSouth Africa vs Afghanistan Live Score, Champions Trophy 2025: दक्षिण अफ्रीका ने सलामी बल्लेबाज रेयान रिकलटन ने 103 रन की पारी खेली।South Africa vs Afghanistan Live Score, Champions Trophy 2025: कप्तान तेम्बा बावुमा (58 रन) के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 129 रन की शतकीय साझेदारी निभाई।South Africa vs Afghanistan Live Score, Champions Trophy 2025: ऐडन मारक्रम (नाबाद 52 रन, छह चौके, एक छक्का) ने भी अर्धशतकीय पारियां खेलकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया।

South Africa vs Afghanistan Live Score, Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अफगानिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को 107 रन से कूट डाला। ग्रुप बी में अंक तालिका में पहले पायदान पर है। दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट पर 315 रन बनाए। जवाब में अफगान टीम 208 रन बना सकी। दक्षिण अफ्रीका ने सलामी बल्लेबाज रेयान रिकलटन (103 रन) के पहले वनडे शतक और तीन बल्लेबाजों के अर्धशतकों की मदद से शुक्रवार को यहां चैंपियंस ट्रॉफी ग्रुप बी मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ छह विकेट पर 315 रन का स्कोर खड़ा किया।

  

दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया जिसके बाद रिकलटन ने आक्रमक बल्लेबाजी का नमूना पेश करते हुए 106 गेंद का सामना किया और अपनी पारी में सात चौके और एक छक्का जड़ा। रिकलटन ने कप्तान तेम्बा बावुमा (58 रन) के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 129 रन की शतकीय साझेदारी निभाई।

 

बावुमा (76 गेंद, पांच चौके) के अलावा टीम के लिए रासी वान डर डुसेन (52 रन, तीन चौके, दो छक्के) और ऐडन मारक्रम (नाबाद 52 रन, छह चौके, एक छक्का) ने भी अर्धशतकीय पारियां खेलकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। मैदान में अफगानिस्तान के समर्थकों की भरमार थी। अफगानिस्तान के गेंदबाजों का प्रदर्शन उनकी ख्याति के अनुरूप नहीं रहा जिसमें राशिद खान को कोई विकेट नहीं मिला।

जिन्होंने 10 ओवर में 59 रन दिए। टीम के लिए अनुभवी स्पिनर मोहम्मद नबी ने 51 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए जबकि फजलहक फारूकी, अजमतुल्लाह ओमरजई और नूर अहमद को एक एक विकेट मिला। बाएं हाथ के बल्लेबाज रिकलटन ने स्पिनर राशिद और नबी तथा चाइनामैन नूर अहमद के खिलाफ अच्छा फुटवर्क दिखाते हुए उन्हें दबाव नहीं बनाने दिया।

इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने अपने मजबूत बैकफुट का भी अच्छा नजारा पेश करते हुए कट और पुल शॉट लगाए। पर 36वें ओवर में दुर्भाग्यशाली रहे और रन आउट हो गए। उन्होंने राशिद की गेंद को पीछे फ्लिक किया और विकेटकीपर रहमानउल्लाह गुरबाज ने गेंद लेकर गिल्लियां गिरा दीं। इस बल्लेबाज ने तेजी से डाइव किया लेकिन जब गिल्लियां गिरीं, उनका बल्ला हवा में था।

रिकलटन और बावुमा की साझेदारी टूट गई, लेकिन वान डर डुसेन के रूप में उन्हें एक और अच्छा साझीदार मिला। वान डर डुसेन ने सुनिश्चित किया कि दक्षिण अफ्रीका को हेनरिक क्लासेन और ट्रिस्टन स्टब्स की कमी नहीं खले। क्लासेन चोट के कारण इस मैच से बाहर हैं।

मारक्रम ने फिर तेजी से 36 गेंद में छह चौके और एक छक्के से नाबाद 52 रन जड़ दिए। 48वें ओवर में मारक्रम ने बायें हाथ के तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी पर लगातार तीन चौके जड़कर दक्षिण अफ्रीका को 300 रन के पार कराया। 

Open in app