SA vs ENG: दक्षिण अफ्रीका ने अगले दो टेस्ट के लिए घोषित की टीम, 189 रन से हार के बाद पांच खिलाड़ियों को किया रिलीज

South Africa vs England: दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट मैचों के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है, जानिए पूरी टीम

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: January 11, 2020 15:45 IST

Open in App
ठळक मुद्देदक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट के लिए घोषित की टीमतेज गेंदबाज डेन पैटरसन को मिल सकता है अपने टेस्ट डेब्यू का मौका

दक्षिण अफ्रीका ने शुक्रवार को इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट मैचों के लिए अपनी टीम का ऐलान किया है। दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे टेस्ट में हार के बावजूद अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। पहले दो टेस्ट में नहीं खेले तेज गेंदबाज डेन पैटरसन को बरकरार रखा है, जिन्हें अपने टेस्ट डेब्यू का मौका मिल सकता है। 

केपटाउन में इंग्लैंड के हाथों दूसरा टेस्ट 189 रन से गंवाने वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम के पहले दो टेस्ट में प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना पाने वाले छह खिलाड़ियों में से केवल पैटरसन को ही टीम में बरकरार रखा गया है। 

30 वर्षीय तेज गेंदबाज पैटरसन ने अब तक दक्षिण अफ्रीका के लिए चार वनडे और 8 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। 

पहले दो टेस्ट में चुने गए 5 खिलाड़ियों को किया गया रिलीज

टीम के अन्य पांच नहीं खेले खिलाड़ियों-तेंबा बावुमा, ब्यूरॉन हेंडिरिक्स, कीगन पीटरसन, एंडिले फेहलुकवायो और रुडी सेकेंड अब सोमवार से शुरू हो रहे रहे चार दिनी मैचों के राउंड में अपनी फ्रेंचाइजी के लिए खेलेंगे। 

स्वतंत्र चयनकर्ता लिंडा जोंडी ने कहा कि रिलीज किए गए खिलाड़ी चयनकर्ताओं की सोच का हिस्सा थे लेकिन उनके लिए टेस्ट खिलाड़ियों के साथ ट्रेनिंग से बेहतर था कि वे अपनी प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेले।

16 जनवरी से पोर्ट ऑफ एलिजाबेथ में शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के पूरी तरह पेस आक्रमण उतारने पर पैटरसन को केशव महाराज की जगह उतारा जा सकता है। 

इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज में दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर हैं। 

दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट टीम: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), डीन एल्गर, पीटर मलान, जुबैर हमजा, रासी वॉन डर डुसेन, क्विंटन डि कॉक, वर्नोन फिलैंडर, ड्वेन प्रेटोरियस, केशव महाराज, कगीसो रबादा, एनरिक नोर्त्जे, डेन पैटरसन।

टॅग्स :दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीमइंग्लैंड क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या