दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को 103 रन पर समेटा

By भाषा | Updated: September 12, 2021 21:12 IST

Open in App

कोलंबो, 12 सितंबर दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को अपने स्पिन जाल में फंसाकर उसकी पूरी टीम को दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में रविवार को यहां 103 रन पर ढेर कर दिया।

दक्षिण अफ्रीका की तरफ से नौ विकेट स्पिनरों ने लिये। बायें हाथ के कलाई के स्पिनर तबरेज शम्सी और ऑफ स्पिन एडेन मार्कराम ने तीन-तीन जबकि बायें हाथ के स्पिनर ब्योर्न फोर्टिन ने दो और कप्तान केशव महाराज ने एक विकेट लिया। इससे पहले बल्लेबाजी का फैसला करने वाली श्रीलंका की टीम 18.1 ओवर में ही आउट हो गयी।

श्रीलंका के केवल चार बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंच पाये जिनमें से सलामी बल्लेबाज कुशल परेरा ने 30 और भानुका राजपक्ष ने 20 रन बनाये।

दक्षिण अफ्रीका ने पहला टी20 मैच 28 रन से जीता था। तीसरा और आखिरी मैच 14 सितंबर को खेला जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या