तेज पिच पर फिर खुल गई टीम इंडिया की पोल, ये हैं SA से हार के 5 बड़े कारण

विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन, चेतेश्वर पुजारा जैसे दिग्गज बल्लेबाजों से सजी टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा।

By सुमित राय | Updated: January 9, 2018 11:04 IST

Open in App

तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका गई टीम इंडिया को केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर खेले गए पहले मैच में भारत को 72 रनों से हार का सामना करना पड़ा। विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन, चेतेश्वर पुजारा जैसे दिग्गज बल्लेबाजों से सजी टीम इंडिया अपनी दूसरी पारी में  42.4 ओवर में केवल 135 रनों पर सिमट गई। आइए हम आपको बताते हैं भारतीय टीम के हार के 5 बड़े कारण।

बल्लेबाजों के फ्लॉप शो से उबर नहीं पाई टीम इंडिया : विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन, चेतेश्वर पुजारा जैसे दिग्गज बल्लेबाजों से सजी टीम इंडिया के लिए इस मैच में सबसे बड़ी समस्या रन बनाने की रही। पहली पारी में हार्दिक पंड्या ने 93 रनों की पारी खेली, लेकिन 7 बल्लेबाज 25 के आंकड़े को पार नहीं कर पाए। वहीं दूसरी पारी में 8 बल्लेबाज 20 से कम पर आउट हुए।

प्लेइंग इलेवन के सेलेक्शन में कप्तान ने की गलती : कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट टीम के उप कप्तान अजिंक्य रहाणे को ड्रॉप कर वनडे टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया। हालांकि कोहली का यह फैसला सही नहीं हुआ। पहली पारी में रोहित ने 59 गेंदों में सिर्फ 11 रनो की पारी खेली, तो दूसरी पारी में 30 गेंदों में सिर्फ 10 रन बना पाए। जबकि रहाणे का रिकॉर्ड विदेशों में शानदार रहा है। साउथ अफ्रीका के पिछले दौरे पर रहाणे ने दो मैचों में 69.66 की औसत से सिर्फ 209 रन बनाए थे।

तेज और स्विंग गेंदबाजी के सामने बेबस भारतीय शेर : दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों की तेज और स्विंग लेती गेंदों के सामने भारत के सभी बल्लेबाज बेबस नजर आए। पहली पारी में हार्दिक पंड्या को छोड़ कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टीक नहीं पाया, वहीं दूसरी पारी में विराट कोहली (28) ने कुछ शॉट लगाए, लेकिन वार्नोन फिलेंडर की गेंद पर पगबाधा कर दिया।

प्रैक्टिस छोड़ घूमने में व्यस्त रही टीम इंडिया : साउथ अफ्रीका दौरे पर गई टीम इंडिया ने मैच से पहले जमकर मौज-मस्ती की। ऐसा लग रहा था कि टीम दक्षिण अफ्रीका मैच खेलने नहीं बल्कि घूमने-फिरने के इरादे से आई है। वहीं भारतीय टीम ने प्रैक्टिस मैच से तौबा किया और टीम ने तर्क दिया कि प्रैक्टिस के दौरान हमें वैसी पिच नहीं मिलेगी जिसपर मैच खेले जाएंगे।

दक्षिण अफ्रीका ने हर क्षेत्र में किया शानदार प्रदर्शन : भारतीय टीम के हार का सबके बड़ा कारण यह रहा कि साउथ अफ्रीका के खिलाड़ियों ने हर क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन किया। दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों ने टीम को निराश किया, लेकिन इसकी भरपाई उसके गेंदबाजों ने कर दिया। तेज गेंदबाज डेल स्टेन के चोटिल होने के बाद दक्षिण अफ्रीका के पास सिर्फ 3 तेज गेंदबाज थे, लेकिन कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने उनका सही इस्तेमाल किया और सिर्फ 135 के स्कोर पर पूरी टीम इंडिया को पेवेलियन का रास्ता दिखा दिया।

टॅग्स :भारत का दक्षिण अफ्रीका दौराभारत Vs दक्षिण अफ्रीकाविराट कोहली

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या