T20 विश्व कप से पहले साउथ अफ्रीका का बड़ा कदम, जैक कैलिस को बनाया बल्लेबाजी कोच

कैलिस ने सभी प्रारूपों में 519 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलकर 25534 रन बनाये हैं और 577 विकेट लिये हैं। उन्होंने 166 टेस्ट, 328 वनडे और 25 टी20 मैच खेले हैं।

By भाषा | Updated: December 18, 2019 16:49 IST

Open in App

दक्षिण अफ्रीका के महान हरफनमौला जैक कैलिस को अगले सत्र के लिये टीम का बल्लेबाजी सलाहकार नियुक्त किया गया है। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने ट्विटर पर कहा, ‘‘दक्षिण अफ्रीका के पूर्व हरफनमौला जैक कैलिस को टीम का बल्लेबाजी सलाहकार बनाया गया है। वह बुधवार से टीम से जुड़ेंगे।’’

कैलिस ने सभी प्रारूपों में 519 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलकर 25534 रन बनाये हैं और 577 विकेट लिये हैं। उन्होंने 166 टेस्ट, 328 वनडे और 25 टी20 मैच खेले हैं।

पांच साल पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके कैलिस के नाम टेस्ट में 45 और वनडे में 17 शतक हैं। वह आईपीएल में केकेआर के बल्लेबाजी सलाहकार रह चुके हैं । इससे पहले टेस्ट विकेटकीपर मार्क बाउचर को पिछले सप्ताह दक्षिण अफ्रीका का मुख्य कोच बनाया गया।

टॅग्स :दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीमटी20आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या