टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली से ट्विटर पर भारी भूल हो गई। गांगुली ने हरियाणा के दिवंगत मुख्यमंत्री चौधरी बंसी लाल के लिए उनकी जयंती पर अच्छे स्वास्थ्य की कामना कर दी, जिसके बाद से उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है।
एक ट्विटर हैंडल पर चौधरी देवी लाल को लेकर पोस्ट किया गया, जिसमें लिखा था- "हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कुशल प्रशासक को उनकी जयंती पर सम्मान और श्रद्धांजलि।"
इस पर सौरव गांगुली ने रिप्लाई करते हुए उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना कर दी।
बता दें कि बंसी लाल का देहांत 28 मार्च 2006 को नई दिल्ली में हुआ था। वह 1968, 1972, 1986 और 1996 में हरियाणा के सीएम रहे थे।
इसके बाद से गांगुली को ट्विटर पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। एक यूजर ने तो ये तक कह दिया कि "दादा कमेंट डिलीट कर दो। हमसे आपकी ट्रोलिंग डिलीट नहीं हो पाएगी।"