टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के बल्ले से रिकॉर्ड्स की बरसात जारी है। कोहली ने बुधवार को विशाखापट्ट्नम में अपने करियर का 37वां शतक जड़ा और अपनी इस पारी के दौरान सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ते हुए सबसे तेज 10 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। कोहली ने ये उपलब्धि 205वीं पारी में हासिल की और सचिन को पीछे छोड़ा जिन्होंने 259 पारियों में ये कमाल किया था।
विराट कोहली ये कमाल करने वाले दुनिया के 13वें और कुल पांचवें भारतीय बल्लेबाज बन गए। भारत के लिए इससे पहले सचिन, गांगुली, द्रविड़ और धोनी ने ये उपलब्धि हासिल की है। हालांकि धोनी ने 174 रन एशिया इलेवन के लिए बनाए हैं और सिर्फ भारत की तरफ से ये उपलब्धि हासिल करने से वह अभी 31 रन दूर हैं।
विराट कोहली की इस खास उपलब्धि पर सोशल मीडिया में कमेंट्स की बाढ़ आ गई और लोगों ने उनकी जमकर तारीफ करते हुए खूब ट्वीट्स किए। धाकड़ बल्लेबाज रहे वीरेंद्र सहवाग ने अपने खास अंदाज में कोहली की इस उपलब्धि को सराहा और उनकी तुलना सॉफ्टवेयर से की जो हमेशा अपडेट होता रहता है। सहवाग के अलावा कई वर्तमान और पूर्व देशी-विदेशी क्रिकेटरों ने कोहली को इस उपलब्धि पर बधाई दी।