नई दिल्ली, 25 मार्च: भारतीय महिला टीम की ओपनर स्मृति मंधाना ट्राई टी20 सीरीज में महज 25 गेंदों में हाफ सेंचुरी जड़ते हुए एक नया इतिहास रच दिया है। मंधाना ने रविवार को मुंबई के ब्रोबोर्न स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ 25 गेंदों में 8 चौकों और 2 छक्कों की मदद से अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाली भारतीय महिला बल्लेबाज बन गईं। इससे पहले मंधाना ने पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महज 30 गेंदों में अर्धशतक जड़ते हुए टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाली भारतीय महिला बल्लेबाज बनी थीं। इस तरह इस मैच में स्मृति ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा।
मंधाना के तूफानी अर्धशतक की मदद से भारत ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 198 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। टी20 क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड भारत के युवराज सिंह के नाम है, जिन्होंने 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ महज 12 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था।
मंधाना ने टॉस हारकर पहले बैटिंग के लिए उतरी भारतीय टीम को तूफानी शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए मिताली राज के साथ मिलकर 12.5 ओवरों में ही 129 रन जोड़ दिए। मंधाना 40 गेंदों में 12 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 76 रन बनाकर आउट हुईं। वहीं मिताली राज ने भी 43 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 53 रन की शानदार पारी खेली। इन दोनों के अलावा कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 30 रन और पूजा वस्त्राकर ने 22 रन पारी खेली।
भारत को अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 6 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी थी।