SMAT score quarterfinals: पंजाब गेंदबाज पर टूट पड़े रिंकू सिंह, 33 गेंद, 77 रन, 6 छक्के और 4 चौके, अर्शदीप सिंह ने दिए अंतिम ओवर में 23 रन, देखें वीडियो

SMAT score quarterfinals Rinku Singh: रिंकू सिंह ने भारतीय टीम के गेंदबाज और पंजाब के खिलाड़ी अर्शदीप सिंह पर अंतिम ओवर में 23 रन बनाए। इस ओवर में 3 छक्के लगाए।  

By सतीश कुमार सिंह | Updated: November 2, 2023 13:41 IST2023-11-02T13:40:50+5:302023-11-02T13:41:38+5:30

SMAT score quarterfinals Rinku Singh attack Punjab bowler 33 balls, 77 runs, 6 sixes and 4 fours Arshdeep Singh gave 23 runs in last over, watch video | SMAT score quarterfinals: पंजाब गेंदबाज पर टूट पड़े रिंकू सिंह, 33 गेंद, 77 रन, 6 छक्के और 4 चौके, अर्शदीप सिंह ने दिए अंतिम ओवर में 23 रन, देखें वीडियो

file photo

Highlights19 ओवर में सिद्धार्थ कौल को भी नहीं बख्शा।19वें ओवर में 17 रन कूट डाले।पंजाब की शुरुआत खराब रही है।

SMAT score quarterfinals Rinku Singh: उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी रिंकू सिंह सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पंजाब के गेंदबाज पर टूट पड़े। सिंह ने 33 गेंद में 77 रन की पारी खेली, जिसमें 6 छक्के और 4 चौके शामिल हैं। यूपी ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 169 रन बनाए।

रिंकू सिंह ने भारतीय टीम के गेंदबाज और पंजाब के खिलाड़ी अर्शदीप सिंह पर अंतिम ओवर में 23 रन बनाए। इस ओवर में 3 छक्के लगाए। 19 ओवर में सिद्धार्थ कौल को भी नहीं बख्शा और 19वें ओवर में 17 रन कूट डाले। पंजाब की शुरुआत खराब रही है।

उत्तर प्रदेश ने मंगलवार को गुजरात को छह विकेट से हराकर सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी। गुजरात की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट पर 127 रन ही बना सकी। उत्तर प्रदेश ने इसके जवाब में राणा की 49 गेंद में नाबाद 71 रन की पारी की बदौलत आठ गेंद शेष रहते जीत दर्ज की।

Open in app