टी20 सीरीज़ से बाहर वानिंदु हसरंगा, हैमस्ट्रिंग चोट से परेशान

तीन मैचों की सीरीज़ के आखिरी वनडे मैच में बल्लेबाजी करते हुए दाहिने पैर में हैमस्ट्रिंग की चोट लगी थी।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: July 9, 2025 18:08 IST2025-07-09T18:07:52+5:302025-07-09T18:08:45+5:30

sl vs bang Wanindu Hasaranga ruled out upcoming T20I series against Bangladesh scheduled hamstring injury | टी20 सीरीज़ से बाहर वानिंदु हसरंगा, हैमस्ट्रिंग चोट से परेशान

file photo

Highlightsसीमित ओवरों के क्रिकेट में हमारे सुपरस्टार हैं।हसरंगा का जाना हमारे लिए बहुत बड़ी क्षति होगी। सीरीज़ में मेजबान टीम ने 2-1 से जीत हासिल की थी।

कोलंबोः श्रीलंका के लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण गुरुवार (10 जुलाई) से बांग्लादेश के खिलाफ शुरू होने वाली आगामी टी20 सीरीज़ से बाहर हो गए हैं। हसरंगा को हाल ही में समाप्त हुई तीन मैचों की सीरीज़ के आखिरी वनडे मैच में बल्लेबाजी करते हुए दाहिने पैर में हैमस्ट्रिंग की चोट लगी थी।

इस सीरीज़ में मेजबान टीम ने 2-1 से जीत हासिल की थी। कप्तान चरिथ असलांका ने पुष्टि की है कि जेफरी वेंडरसे तीन मैचों की सीरीज़ के लिए टीम में हसरंगा की जगह लेंगे। असलांका ने बुधवार को कहा, "हसरंगा का जाना हमारे लिए बहुत बड़ी क्षति होगी। वह सीमित ओवरों के क्रिकेट में हमारे सुपरस्टार हैं।"

Open in app