Highlightsबांग्लादेश की पूरी टीम 48.1 ओवर में 236 रनों पर ऑल आउट हो गईश्रीलंका की तरफ से बांग्लादेश को जीत के लिए मिला था 258 रनों का लक्ष्य श्रीलंका की तरफ से कप्तान शनाका, पथिराना और तीक्ष्णा ने 3-3 विकेट साझा किए
SL vs BAN:एशिया कप में शनिवार को खेले गए सुपर फोर के दूसरे मुकाबले में श्रीलंका ने बांग्लादेश को 21 रनों से हराया है। 258 रनों के लक्ष्य को पाने के लिए मैदान में उतरी बांग्लादेश की पूरी टीम 48.1 ओवर में 236 रनों पर ऑल आउट हो गई। इस हार के साथ फाइनल में पहुंचने की बांग्लादेश की राह बेहद मुश्किल हो गई है। एकदिवसीय फॉर्मेट में श्रीलंका की यह 13वीं जीत है। बांग्लादेश की तरफ से एक मात्रा बल्लेबाज तौहीद हृदय ने श्रीलंकाई गेंदबाजों का डटकर सामना करते हुए 97 गेंदों में 82 रनों की पारी खेली। लेकिन उनके आउट हो जाने के बाद टीम की आखिरी उम्मीद भी टूट गई। श्रीलंका की तरफ से कप्तान शनाका, पथिराना और तीक्ष्णा ने 3-3 विकेट साझा किए।
सदीरा समरविक्रमा की 93 रन की तेजतर्रार पारी के दम पर श्रीलंका ने बांग्लादेश के खिलाफ एशिया कप के सुपर फोर मैच के बीच के ओवरों में लगातार विकेट गंवाने के बावजूद नौ विकेट पर 257 रन बनाये। समरविक्रमा ने 72 गेंद की अपनी पारी में आठ चौके और दो छक्के लगाये। उन्होंने इस दौरान कप्तान दासून शनाका (24) के साथ छठे विकेट के लिए 60 रन की साझेदारी की। उनके अलावा टीम का कोई भी बल्लेबाज सहजता से बल्लेबाजी नहीं कर सका।
कुसल मेंडिस (50) और पथुम निसंका (40) ने दूसरे विकेट के लिए 74 रन की साझेदारी की लेकिन इसके लिए 117 गेंदों का सामना किया। मेंडिस ने अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान 73 गेंद में छह चौके और एक छक्का लगाया जबकि निसंका ने 60 गेंद की पारी में पांच चौके जड़े। बांग्लादेश के स्पिनरों ने रनों पर अंकुश लगाते हुए कुल 23 ओवर में 89 रन दिये जबकि तेज गेंदबाजों ने आपस में आठ विकेट साझा किये। इसमें हसन महमूद और तस्कीन अहमद ने तीन-तीन जबकि शरिफुल इस्लाम को दो सफलता मिली।