शुभमन गिल को अस्पताल से मिली छुट्टी, पाकिस्तान के खिलाफ भी खेलना संदिग्ध, डेंगू से जूझ रहे हैं सलामी बल्लेबाज

शुभमन गिल आस्ट्रेलिया के खिलाफ आठ अक्टूबर को पहला मैच नहीं खेल सके थे। वह बुधवार को अफगानिस्तान के खिलाफ भारत का दूसरा मैच भी नहीं खेलेंगे। गिल के पाकिस्तान के खिलाफ खेलने की संभावना भी नहीं है।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 10, 2023 01:37 PM2023-10-10T13:37:29+5:302023-10-10T13:38:37+5:30

Shubman Gill discharged from hospital doubtful to play against Pakistan CWC23 | शुभमन गिल को अस्पताल से मिली छुट्टी, पाकिस्तान के खिलाफ भी खेलना संदिग्ध, डेंगू से जूझ रहे हैं सलामी बल्लेबाज

शुभमन गिल

googleNewsNext
Highlightsशुभमन गिल को अस्पताल से मिली छुट्टीडेंगू से जूझ रहे हैं भारत के सलामी बल्लेबाजगिल के प्लेटलेट एक लाख से नीचे गिर गए थे

Medical Update Shubman Gill: डेंगू से जूझ रहे भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के प्लेटलेट एक लाख से नीचे गिरने के कारण उन्हें चेन्नई में अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिन्हें छुट्टी मिल गई है। हालांकि पाकिस्तान के खिलाफ 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में उनका खेलना संदिग्ध है। गिल को रविवार की रात को प्लेटलेट गिरने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

वह आस्ट्रेलिया के खिलाफ आठ अक्टूबर को पहला मैच नहीं खेल सके थे। पिछले सप्ताह चेन्नई आने के बाद गिल को डेंगू संक्रमित पाया गया था । वह बुधवार को अफगानिस्तान के खिलाफ भारत का दूसरा मैच भी नहीं  खेलेंगे। बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा ,‘शुभमन को चेन्नई में टीम होटल में ड्रिप चढाई जा रही थी लेकिन उनके प्लेटलेट गिरकर 70000 हो गए । एक बार एक लाख से नीचे प्लेटलेट जाने पर अस्पताल में भर्ती कराना जरूरी है । प्लेटलेट एक लाख से ऊपर जाने पर उसे छुट्टी मिल गई।'

समझा जाता है कि गिल को चेन्नई के कावेरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और भारतीय टीम के डॉक्टर रिजवान उनकी प्रगति पर नजर रखे हुए हैं। डेंगू शरीर को कमजोर कर देता है और उससे उबरने में समय लगता है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी कहा है कि उनकी प्राथमिकता यह देखना है कि गिल जल्दी से ठीक हो जाये। उन्होंने आस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले कहा था ,‘मुझे उसके लिये बुरा लग रहा है । मैं पहले इंसान हूं तो मैं चाहूंगा कि वह जल्दी ठीक हो जाये । यहां कप्तान की तरह नहीं सोच रहा हूं कि गिल को कल खेलना चाहिये ।वह युवा है और उम्मीद है कि जल्दी ठीक होगा ।’

संभावना है कि चयनकर्ता गिल के कवर को बुला सकते हैं। पहला विकल्प रूतुराज गायकवाड़ होंगे जिन्हें आस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला में बतौर सलामी बल्लेबाज चुना गया था और उन्होंने मोहाली में अर्धशतक बनाया था। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से पहले गिल डेंगू की चपेट में आ गए थे। उनकी जगह ईशान किशन को टीम में मौका मिला। हालांकि ईशान इस मौके को भुना नहीं सके और अपने विश्वकप के पहले मैच में ही बिना खाता खोले पवैलियन लौट गए।

Open in app