शोएब अख्तर ने जाहिर की इच्छा, बायोपिक में बॉलीवुड स्टार सलमान खान निभाएं मेरा रोल

शोएब अख्‍तर से पूछा गया कि आपकी बायोपिक में कौन सा एक्‍टर आपकी भूमिका निभाए? इस पर 'रावलपिंडी एक्सप्रेस' ने कहा...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: May 5, 2020 11:29 IST2020-05-05T11:27:40+5:302020-05-05T11:29:14+5:30

Shoaib Akhtar Wants Bollywood Superstar Salman Khan To Portray Him In His Biopic | शोएब अख्तर ने जाहिर की इच्छा, बायोपिक में बॉलीवुड स्टार सलमान खान निभाएं मेरा रोल

शोएब अख्तर ने जाहिर की इच्छा, बायोपिक में बॉलीवुड स्टार सलमान खान निभाएं मेरा रोल

Highlightsक्रिकेट जगत में 'रावलपिंडी एक्सप्रेस' के नाम से मशहूर अख्तर।46 टेस्ट में झटके 178 विकेट।शोएब अख्तर ने 163 वनडे मैचों में किए 247 शिकार।

पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज शोएब अख्तर से जब पूछा गया कि अगर उन पर बायोपिक बनाई जाती है, तो किस एक्टर को उनकी भूमिका निभानी चाहिए। इस पर शोएब अख्तर ने बॉलीवुड के 'दंबग खान' का नाम लिया है। 

'रावलपिंडी एक्सप्रेस' नाम से मशहूर शोएब अख्तर ने बायोपिक को लेकर कहा, "अगर कभी मेरी बायोपिक बने तो मैं चाहता हूं कि उसमें लीड रोल सलमान खान करें।"

शोएब ने रविवार को हैलो ऐप के प्रशंसकों के साथ बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कई सवालों का खुलकर जवाब दिया। शोएब अख्तर ने टीम इंडिया का कोच बनने की भी इच्छा जाहिर की है।

अख्तर ने कहा कि अगर उन्हें पेशकश की जाती है तो उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम का गेंदबाजी कोच बनने में कोई परेशानी नही है और वह अधिक आक्रामक तेज गेंदबाज तैयार कर सकते हैं।

क्रिकेट में सबसे तेज गेंदबाजी करने वालों में शामिल अख्तर ने कहा, ‘‘मैं मौजूदा गेंदबाजों की तुलना में अधिक आक्रामक, तेज और चुनौती देने वाला गेंदबाज तैयार करूंगा। जो बल्लेबाजों को कड़ी चुनौती दे सके।’’ उन्होंने यह भी कहा कि आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के कोच बनना चाहेंगे, जिसके लिये वह 2008 में इस टी20 लीग में खेले थे।

अख्तर ने 1998 की श्रृंखला में महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के साथ बातचीत का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने उन्हें देखा था पर मैं नहीं जानता था कि वह भारत में कितना बड़ा नाम हैं। चेन्नई में मुझे पता चला कि वह भारत में भगवान के रूप में जाने जाते हैं। वह मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं। मैंने 1998 में काफी तेज गेंदबाजी की और भारतीय दर्शकों ने मेरा हौसलाअफजाई किया। भारत में मेरे काफी प्रशंसक हैं।’’

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने 46 टेस्ट मैचों की 82 पारियों में 3.37 की इकॉनमी के साथ 178 विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 12 बार पांच शिकार किए है। वहीं 163 वनडे में इस राइट आर्म फास्ट बॉलर 247 शिकार किए। बात अगर 15 टी20 मैचों की करें, तो अख्तर ने 19 बल्लेबाजों को पवेलियन लौटाया।

Open in app