'हिंदुस्तान को आखिर धोनी का रिप्लेसमेंट मिल गया': शोएब अख्तर ने बताया कौन सा खिलाड़ी ले सकता है माही की जगह

Shoaib Akhtar: शोएब अख्तर ने भारत की ऑस्ट्रेलिया पर जीत के बाद बताया है कि कौन सा खिलाड़ी ले सकता है धोनी की जगह

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 21, 2020 2:13 PM

Open in App
ठळक मुद्देशोएब अख्तर ने बताया कौन ले सकता है धोनी की जगह

टीम इंडिया लंबे समय से धोनी की जगह लेने वाले फिनिशर की तलाश में है और इसक लिए कई खिलाड़ियों को आजमा चुकी है, लेकिन अब तक धोनी की जगह लेने वाला खिलाड़ी नहीं मिल सकता है। 

लेकिन पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खत्म हुई सीरीज के बाद कहा है कि भारत को धोनी का रिप्लेसमेंट मिल गया है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में 2-1 से मात दी। 

अख्तर ने बताया कौन से खिलाड़ी ले सकता है धोनी की जगह

इस सीरीज के आखिरी दो मैचों में पंत के चोटिल होन की वजह से टीम में शामिल किए गए मनीष पांडेय की शोएब अख्तर ने जमकर तारीफ की। 

भारत की सीरीज जीत के बाद शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'हिंदुस्तान को आखिर धोनी का रिप्लेसमेंट मिल गया। उन्हें मनीष पांडेय के रूप में अच्छा विकल्प मिला है। श्रेयस अय्यर भी एक संपूर्ण खिलाड़ी दिख रहे हैं, जो भारतीय बैटिंग को गहराई देते हैं।'

अख्तर ने श्रेयस और अख्तर जैसे महत्वपूर्ण खिलाड़ियों के बारे में कहा, 'इन खिलाड़ियों में आईपीएल में काफी खेला है, वे जानते हैं कि दबाव को कैसे झेलना है, वे बड़े नामों की चिंता नहीं करते हैं और इसलिए महत्वपूर्ण पारियां खेल देते हैं।'

अख्तर ने कहा, 'मेरे ख्याल से ये एक बड़ी सीरीज थी, खिलाड़ियों की लड़ने की इच्छा थी। यहां तक कि जब पारी खत्म हुई तो अय्यर और पांडेय मैदान से जाते समय भी बैटिंग के बारे में बात कर रहे थे। ये खिलाड़ी मैच को समझते हैं, वे मैच की चर्चा करते रहते हैं।'

भारत ने सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हराते हुए तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली।

टॅग्स :शोएब अख्तरएमएस धोनीमनीष पाण्डेयश्रेयस अय्यरभारत Vs ऑस्ट्रेलिया

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या