IND vs ENG: जेम्स एंडरसन अपना 185वां टेस्ट मैच खेलने उतरेंगे, 700 विकेट के जादुई आंकड़े से सिर्फ 5 विकेट दूर, जानिए उनके रिकॉर्ड्स

IND vs ENG: 41 साल के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन इंग्लैंड के लिए 184 मैचों में सबसे ज्यादा 695 टेस्ट विकेट लेने बॉलर हैं। सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने के मामले में एंडरसन सिर्फ भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर से पीछे हैं जिन्होंने 200 टेस्ट मैच खेले हैं।

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: February 14, 2024 05:22 PM2024-02-14T17:22:30+5:302024-02-14T17:23:54+5:30

IND vs ENG 3rd Test James Anderson will play his 185th Test Match Know his records | IND vs ENG: जेम्स एंडरसन अपना 185वां टेस्ट मैच खेलने उतरेंगे, 700 विकेट के जादुई आंकड़े से सिर्फ 5 विकेट दूर, जानिए उनके रिकॉर्ड्स

जेम्स एंडरसन कल अपना 185वां टेस्ट मैच खेलेंगे

googleNewsNext
Highlightsजेम्स एंडरसन कल अपना 185वां टेस्ट मैच खेलेंगे तीसरा मैच 15 फरवरी से सौराष्ट्र के राजकोट में खेला जाएगा एंडरसन इंग्लैंड के लिए 184 मैचों में सबसे ज्यादा 695 टेस्ट विकेट लेने बॉलर हैं

IND vs ENG 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच 15 फरवरी से सौराष्ट्र के राजकोट में खेला जाएगा। तीसरे मुकाबले के एक दिन पहले ही इंग्लैंड ने अपनी अंतिम 11 घोषित कर दी है। इस मुकाबले में टीम के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन अपना 185वां टेस्ट मैच खेलने उतरेंगे। सबसे  ज्यादा टेस्ट खेलने के मामले में एंडरसन सिर्फ भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर से पीछे हैं जिन्होंने 200 टेस्ट मैच खेले हैं। 

41 साल के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन इंग्लैंड के लिए 184 मैचों में सबसे ज्यादा 695 टेस्ट विकेट लेने बॉलर हैं। इस दौरान उनका औसत 26.34 का, इकॉनमी 2.79 की रही है। वह 32 बार पांच विकेट, 32 बार चार विकेट और 3 बार मैच में 10 विकेट ले चुके हैं।  यदि वो राजकोट टेस्ट में 5 शिकार और करते हैं, तो टेस्ट करियर में अपने 700 विकेट भी पूरे कर लेंगे। टेस्ट क्रिकेट में 700 विकेट के जादुई आंकड़े को केवल मुथैया मुरलीधरन और शेन वार्न ही छू सके हैं। अगर एंडरसन ऐसा करते हैं तो वह 700 विकेट लेने वाले केवल तीसरे गेंदबाज होंगे। वह दुनिया में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज भी हैं।


जेम्स एंडरसन कल अपना 185वां टेस्ट मैच खेलेंगे

मैच - 184
विकेट- 695
औसत - 26.34
अर्थव्यवस्था - 2.79
5-विकेट हॉल - 32
4-विकेट हॉल - 32
10-विकेट हॉल - 3

तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग 11 का ऐलान

तीसरे मुकाबले के एक दिन पहले ही इंग्लैंड ने अपनी अंतिम 11 घोषित कर दी है।  कप्तान बेन स्टोक्स ने एक बदलाव करते हुए शोएब बशीर की जगह मार्क वुड को शामिल किया है। वुड के साथ जेम्स एंडरसन की जोड़ी के साथ दोतरफा तेज गेंदबाजी आक्रमण होगा। टॉम हार्टले, रेहान अहमद और जो रूट स्पिन की जिम्मेदारी संभालेंगे। 

इंग्लैंड प्लेइंग 11 ः जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), 7. बेन फॉक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड और जेम्स एंडरसन।

Open in app