शोएब अख्तर टी20 वर्ल्ड कप स्थगित होने पर BCCI पर भड़के, भारतीय बोर्ड पर लगाया अपने प्रभाव के इस्तेमाल का आरोप

Shoaib Akhtar: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने टी20 वर्ल्ड कप, एशिया कप के स्थगित होने पर बीसीसीआई पर प्रभाव के गलत इस्तेमाल का आरोप लगाया है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 23, 2020 11:31 AM

Open in App
ठळक मुद्देशोएब अख्तर ने टी20 वर्ल्ड कप, एशिया कप स्थगित होने पर की बीसीसीआई की आलोचनाशोएब ने कहा बीसीसीआई ने आईपीएल आयोजन के लिए किया अपने प्रभावों का इस्तेमाल

टी20 वर्ल्ड कप और एशिया कप स्थगित होने और आईपीएल के आयोजन का रास्ता साफ होने की बात कई पूर्व खिलाड़ियों को रास नहीं आई है ऐसे ही एक खिलाड़ी हैं पाकिस्तान के शोएब अख्तर।

नेटवर्क 18 के मुताबिक, जियो क्रिकेट से बातचीत करते हुए एक यूट्यूब शो में कहा, अख्तर ने बीसीसीआई की इन वैश्विक इवेंट्स के रद्द करवाने के लिए अपनी ताकत का इस्तेमाल करने के लिए आलोचना की। बीसीसीआई के प्रभावों की चर्चा करते हुए अख्तर ने 'मंकीगेट' प्रकरण का उदाहरण भी दिया और उनके मुताबिक, बोर्ड ने तब हरभजन सिंह को बचा लिया। 

टी20 वर्ल्ड कप, एशिया कप स्थगित होने पर बीसीसीआई पर भड़के शोएब अख्तर

अख्तर ने कहा, 'कई बार उन्हें मेलबर्न में आसानी से विकेट मिल जाता है, कई बार कोई किसी और को बंदर कह देता है और बच जाता है, बात सीरीज को बॉयकॉट करने की चल रही थी, मैं ऑस्ट्रेलियाइयों से पूछ रहा हैं, उनकी नैतिकता कहां है?'

अख्तर ने कहा, 'आपने गेंद को खुरचने के लिए बच्चों को रुला दिया और वे किसी को बंदर कहकर बच जाते हैं। उन्होंने (बीसीसीआई) कहा कि सीरीज खत्म कर दो और उन्होंने (ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड) ने कहा कि ऐसी कोई घटना ही नहीं हुई। क्या ये आपकी नैतिकता का आधार है, क्या आपको माइक पर आवाज नहीं सुनाई देती है।'

अख्तर ने कहा कि एशिया कप निश्चित रूप से हो सकता था। उन्होंने कहा, 'एशिया कप निश्चित रूप से हो सकता था, ये भारत और पाकिस्तान का एकदूसरे के खिलाफ खेलने का बेहतरीन मौका होता। इसके पीछे कई कारण हैं, मैं इसमें नहीं जाना चाहता हूं।'

अख्तर ने कहा, 'टी20 वर्ल्ड कप भी हो सकता था, लेकिन मैंने पहले ही कहा था कि वे इसे होने नहीं देंगे। आईपीएल को नुकसान नहीं होना चाहिए, वर्ल्ड कप को भाड़ में जाने दो।' 

आईसीसी ने इसी हफ्ते इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को स्थगित किए जाने का ऐलान किया था। अब बीसीसीआई के लिए सितंबर-नवंबर विंडो के दौरान आईपीएल के आयोजन का रास्ता साफ हो गया है।

टॅग्स :शोएब अख्तरबीसीसीआई

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या