शिवनारायण चंद्रपॉल वेस्टइंडीज अंडर-19 के बल्लेबाजी सलाहकार नियुक्त

By भाषा | Updated: November 13, 2021 15:22 IST

Open in App

सेंट जोंस (एंटीगा एवं बारबाडोस), 13 नवंबर वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर शिवनारायण चंद्रपॉल को अगले साल विश्व कप से पहले एंटीगा में आगामी शिविर के लिये अंडर-19 राष्ट्रीय टीम का बल्लेबाजी सलाहकार नियुक्त किया गया।

वेस्टइंडीज के लिये 164 टेस्ट, 268 वनडे और 22 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलकर कुल 20,988 रन जुटाने वाले 47 वर्षीय चंद्रपॉल एंटीगा में 15 से 28 नवंबर तक लगने वाले तैयारी शिविर से जुड़ेंगे।

अंडर-19 विश्व कप अगले साल जनवरी-फरवरी में कैरेबियाई सरजमीं में खेला जायेगा।

क्रिकेट वेस्टइंडीज के क्रिकेट निदेशक जिम्मी एडम्स ने एक बयान में कहा, ‘‘शिव को क्रिकेट की अपार जानकारी है और कोचिंग स्टाफ में उनका जुड़ना काफी फायदेमंद होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या