शिवम दुबे, संदीप वारियर चमके, कराई भारत ए की वेस्टइंडीज ए के खिलाफ मैच में वापसी

Shivam Dube, Sandeep Warrier: शिवम दुबे की शानदार बैटिंग के बाद संदीप वायरियर की दमदार गेंदबाजी की मदद से वेस्टइंडीज ए के खिलाफ भारत ए ने की वापसी

By भाषा | Updated: August 2, 2019 12:38 IST

Open in App

पोर्ट ऑफ स्पेन, दो अगस्त: शिवम दुबे ने भारत ए को शुरुआती संकट से निकाला जबकि तेज गेंदबाज संदीप वारियर ने तीन विकेट लेकर वेस्टइंडीज ए के खिलाफ दूसरे अनधिकृत टेस्ट के दूसरे दिन भारत को मैच में लौटाया।

दूबे ने 85 गेंद में 79 रन बनाये जबकि सलामी बल्लेबाज प्रियांक पांचाल (125 गेंद में 58 रन) के साथ छठे विकेट के लिये 124 रन जोड़े। इससे पहले भारत ने पांच विकेट 20 रन पर गंवा दिये थे।

भारत ए ने पहली पारी में 190 रन बनाये। तेज गेंदबाज चेमार होल्डर ने मेजबान के लिये 12.5 ओवर में 54 रन देकर पांच विकेट लिये। वेस्टइंडीज ए ने पहली पारी में 128 रन की बढ़त बनाई हालांकि दूसरी पारी के चार विकेट 12 रन पर गंवा दिये। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर उसके पास 140 रन की बढ़त थी।

भारत ए को अगर 200 रन से अधिक का लक्ष्य मिलता है तो उसके लिये आसान नहीं होगा। इससे पहले हनुमा विहारी और मयंक अग्रवाल के सस्ते में आउट होने से भारत का स्कोर 11 रन पर चार विकेट हो गया था। वेस्टइंडीज ए ने पहली पारी में 318 रन बनाये थे। अभिमन्यु ईश्वरन (0) और कप्तान विहारी (0) खाता भी नहीं खोल सके। 

टॅग्स :भारत Vs वेस्टइंडीज

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या