IND vs NZ: भारत को बड़ा झटका, चोट के चलते शिखर धवन न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर

धवन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पारी की शुरुआत करने भी नहीं उतरे थे। उनका एक्सरे कराया गया था। उनकी जगह केएल राहुल ने रोहित शर्मा के साथ पारी का आगाज किया।

By भाषा | Updated: January 21, 2020 15:57 IST

Open in App

भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे के दौरान कंधे में लगी चोट के कारण न्यूजीलैंड में पांच मैचों की टी20 श्रृंखला से बाहर हो गए। 

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा ,‘‘ हां, वह टी20 श्रृंखला से बाहर हो गया है। जल्दी ही उनके विकल्प की घोषणा की जायेगी।’’

धवन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पारी की शुरुआत करने भी नहीं उतरे थे। उनका एक्सरे कराया गया था। उनकी जगह केएल राहुल ने रोहित शर्मा के साथ पारी का आगाज किया। धवन आस्ट्रेलियाई पारी में पूरे समय क्षेत्ररक्षण के लिये नहीं उतरे। 

इससे पहले दूसरे वनडे में बल्लेबाजी के दौरान पैट कमिंस का बाउंसर उनकी पसलियों पर लगा था। वह पिछले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीमित ओवरों की श्रृंखला से भी बाहर रहे थे। अंगूठे में फ्रेक्चर के कारण उन्हें 2019 विश्व कप से भी बाहर होना पड़ा था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई श्रृंखला के पहले दो मैचों में उन्होंने 96 और 74 रन बनाये थे।

टॅग्स :शिखर धवनभारत vs न्यूजीलैंडभारतीय क्रिकेट टीमन्यूजीलैंड क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या