शिखर धवन ने कोरोना टीके का पहला डोज लगवाया

By भाषा | Updated: May 6, 2021 16:26 IST

Open in App

नयी दिल्ली, छह मई भारतीय क्रिकेट टीम के सीनियर सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने गुरूवार को कहा कि उन्होंने कोरोना के टीके का पहला डोज ले लिया है ।

धवन इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा थे । लीग के बायो बबल में कोरोना के कई मामले आने के बाद इसे मंगलवार को अनिश्चितकाल के लिये स्थगित कर दिया गया ।

धवन ने ट्वीट किया ,‘‘टीका लग गया । सभी कोरोना योद्धाओं को उनके त्याग और प्रतिबद्धता के लिये धन्यवाद । कृपया हिचकिचायें नहीं और जल्दी टीका लगवायें ।इसी से हम सभी वायरस को हरा सकेंगे ।’’

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने मार्च के पहले सप्ताह में पहला डोज लिया था । उस समय 45 वर्ष से ऊपर के लोगों को टीके लगने शुरू हुए थे । सरकार ने एक मई से 18 वर्ष से ऊपर के सभी नागरिकों के लिये टीकाकरण शुरू कर दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या