IND v SA: धवन ने पूरा किया ऐसा 'अनोखा शतक', कोहली, गांगुली, सचिन सब पीछे छूटे

शिखर धवन ने जोहांसबर्ग वनडे में उतरने के साथ ही अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: February 10, 2018 16:10 IST

Open in App

टीम इंडिया के स्टार ओपनर शिखर धवन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहांसबर्ग में चौथे वनडे में उतरते ही एक नया रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है। धवन ने इस मैच के साथ ही अपने 100 वनडे पूरे कर लिए हैं। इसके साथ ही शिखर धवन 100 वनडे मैचों के बाद सबसे कामयाब भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। धवन ने अपने 99 वनडे मैचों में 45.65 की औसत से 12 शतक और 25 अर्धशतक की बदौलत 4200 रन बनाए हैं। 

99 मैचों में दुनिया में धवन से ज्यादा रन सिर्फ हाशिम अमला ने बनाए हैं, अमला ने 99 मैचों में 4798 रन बनाए हैं। भारतीय बल्लेबाजों में धवन के 99 मैचों में 4200 रन के बाद 4085 रन बनाने वाले विराट कोहली का नंबर आता है। 

यही नहीं 99 वनडे के बाद धवन सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज भी हैं। धवन के नाम 99 वनडे के बाद 37 अर्धशतक दर्ज हैं। इसके बाद इतने मैचों में 36 अर्धशतक के साथ नवजोत सिंह सिद्धू दूसरे, 35 अर्धशतक के साथ विराट कोहली तीसरे, 31 हाफ सेंचुरी के साथ सौरव गांगुली चौथे नंबर पर हैं। 

साथ ही शिखर धवन आईसीसी वनडे टूर्नामेंट्स में सबसे ज्यादा औसत वाले भारतीय बल्लेबाज और दुनिया के तीसरे बल्लेबाज हैं। धवन की औसत आईसीसी टूर्नामेंट्स में 65.47 रही है, इस मामले में दक्षिण अफ्रीका के लांस क्लूजनर 78 की औसत के साथ पहले और ऑस्ट्रेलिया के एंड्रयू सायमंड्स 76.66 की औसत के साथ दूसरे नंबर पर हैं। 

99 वनडे के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

हाशिम अमलाः 4798 रनशिखर धवनः 4200 रन जो रूटः 4137 रनविव रिचर्ड्स: 4122 रनडेविड वॉर्नर: 4093 रनविराट कोहलीः 4085 रनग्रॉर्डन ग्रीनीज: 4075 रन

टॅग्स :शिखर धवनभारत Vs दक्षिण अफ्रीका

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या