धवन का 12वां शतक, वनडे में दूसरे सबसे तेज 4000 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने

धवन को 4000 रनों तक पहुंचने में 95 पारियां खेलनी पड़ी। सबसे तेज 4000 रन बनाने की लिस्ट में दक्षिण अफ्रीका हाशिम अमला सबसे ऊपर हैं।

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: December 17, 2017 21:03 IST

Open in App

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन वनडे इतिहास में विराट कोहली के बाद सबसे तेज 4000 रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। साथ ही वह दुनिया के छठे सबसे तेज 4000 रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। धवन ने रविवार को श्रीलंका के खिलाफ विशाखापट्टनम में खेले गए तीसरे वनडे में अपने चार हजार वनडे रन पूरे किए।

धवन को 4000 रनों तक पहुंचने में 95 पारियां खेलनी पड़ी। सबसे तेज 4000 रन बनाने की लिस्ट में दक्षिण अफ्रीका हाशिम अमला सबसे ऊपर हैं। उन्होंने साल 2013 में केवल 81 पारियों में यह उपलब्धि हासिल कर ली थी। इसके बाद वेस्टइंडीज के पूर्व विव रिचर्ड्स, इंग्लैंड के जो रूट, विराट कोहली और फिर ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर हैं। रिचर्ड्स ने 88, रूट ने 91 और कोहली तथा वॉर्नर ने 93 पारियां खेलकर 4000 रन पूरे किए थे।

धवन ने विशाखापट्टनम में खेले गए तीसरे और आखिरी मैच में नाबाद 100 रन बनाए जिसकी बदौलत टीम इंडिया श्रीलंका को 8 विकेट से हराने में कामयाब रही। धवन ने अपनी 85 गेंदों की पारी में 13 चौके और दो छक्के लगाए। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज भी 2-1 से अपने नाम कर लिया। बतौर कप्तान रोहित शर्मा की यह पहल सीरीज में जीत है।

श्रीलंका ने इस मैच में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 44.5 ओवर में 215 रन बनाए थे।

टॅग्स :शिखर धवनभारत vs श्रीलंकाविराट कोहलीहासिम आमला

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या