ICC ने साधी चेयरमैन शशांक मनोहर की 'खराब सेहत' पर चुप्पी, मीटिंग शिफ्ट होने से लगीं अटकलें!

Shashank Manohar: आईसीसी की बैठक सिडनी से दुबई शिफ्ट होने के बाद लग रही हैं चेयरमैन शशांक मनोहर की खराब सेहत को लेकर अटकलें

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: September 29, 2019 12:43 IST

Open in App
ठळक मुद्देआईसीसी की सिडनी में होने वाली बैठक दुबई शिफ्ट हो गई हैरिपोर्ट्स के मुताबिक, आईसीसी के चेयरमैन शशांक मनोहर हैं अस्वस्थ

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की सिडनी में होने वाली बोर्ड की बैठक को अब दुबई स्थानांतरित कर दिया गया है। लेकिन आईसीसी ने इस बैठक के शिफ्ट होने के लिए कोई आधिकारिक वजह नहीं बताई है।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, इस मामले में आईसीसी की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया गया है, लेकिन सूत्रों के कहना है कि ये बैठक आईसीसी चेयरमैन शशांक मनोहर के स्वस्थ नहीं होने की रिपोर्ट्स के बाद स्थानांतरित की गई है।

आईसीसी चेयरमैन अस्वस्थ, मीटिंग टली?

इस रिपोर्ट के मुताबिक, 'एक सूत्र ने कहा, चेयरमैन अस्वस्थ हैं और उन्हें लंबी यात्रा न करने की सलाह दी गई है, सलिए इसे (बैठक) को दुबई शिफ्ट किया गया है।' 

लेकिन इस मामले पर जरूरत से ज्यादा बातें हो रही है और ये मुद्दा शनिवार को आईसीसी सदस्यों के बीच चर्चा का विषय बन गया। आईसीसी के सूत्रों के मुताबिक, 'आंतरिक रूप से जो वजह बताई गई है वह ये है कि वह स्वस्थ नहीं हैं और लंबी यात्रा (सिडनी की) नहीं कर सकते हैं। लेकिन यही बात हमें आधिकारिक तौर पर नहीं बताई गई है।' 

फ्यूचर टूर प्रोग्राम पर आईसीसी सीईओ की बैठक 4 अक्टूबर को दुबई में होनी थी, लेकिन अब इसे एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया गया है और ये बोर्ड मीटिंग के लिए आंवटित विंडों के दौरान होगी।

इस सूत्र ने कहा, 'हैरान करने वाली बात ये है कि जब फैसला ले लिया गया है, तब भी आईसीसी आधिकारिक रूप से इसे नहीं बता रही है। हम विस्तृत जानकारी का इंतजार कर रहे हैं।'

टॅग्स :आईसीसी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या