दक्षिण अफ्रीका की फ्लाइट से उतरकर इस क्रिकेटर ने घर जाने के लिए पकड़ी मुंबई लोकल

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में हिस्सा लेने के बाद यह खिलाड़ी जब फ्लाइट से मुंबई पहुंचा तो उसने घर जाने के लिए लोकल ट्रेन का इस्तेमाल किया।

By विनीत कुमार | Updated: March 3, 2018 14:24 IST2018-03-03T14:22:25+5:302018-03-03T14:24:00+5:30

shardul thakur india fast bowler reveals boarded mumbai local to reach home | दक्षिण अफ्रीका की फ्लाइट से उतरकर इस क्रिकेटर ने घर जाने के लिए पकड़ी मुंबई लोकल

घर जाने के लिए शार्दुल ठाकुर ने लिया मुंबई लोकल

मुंबई की एक पहचान अगर सुनील गावस्कर से लेकर सचिन तेंदुलकर और अब पृथ्वी शॉ हैं तो वहीं, इस महानगरी की एक पहचान मुंबई लोकल भी है। मुंबई की लोकल ट्रेनों पर अपने शुरुआती दिनों में हर रोज की सवारी और इसके अनुभव को कई खिलाड़ियों ने साझा किया है। अब इस कड़ी में शार्दुल ठाकुर का भी नाम जुड़ गया है।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में हिस्सा लेने के बाद शार्दुल जब फ्लाइट से मुंबई पहुंचे तो उन्होंने अपने घर जाने के लिए मुंबई लोकल का सहारा लिया। शार्दुल ने इस सफर का अनुभव हाल में अंग्रेजी 'द अखाबर इंडियान एक्सप्रेस' से साझा किया। शार्दुल ने बताया कि अक्सर वह ऐसे सफर करते हैं लेकिन इस बार कहानी अलग थी।

शार्दुल के अनुसार ट्रेन में सवार कई लोगों ने उन्हें पहचान लिया और यह प्रतिक्रिया भी दी कि रोज उनके साथ सफर करने वाला अब राष्ट्रीय टीम के लिए खेलता है। शार्दुल ने बताया, 'मैंने दक्षिण अफ्रीका के फ्लाइट से उतरने के बाद अंधेरी से ट्रेन ली। यह सीधे बिजनेस क्लास से फर्स्ट क्लास में आना था। मेरे कान पर हेडफोन था और मैं जल्द से जल्द बस घर पहुंचना चाहता था। हालांकि, मुझे पता चल गया कि ट्रेन में कुछ लोग मुझे लगातार घूर रहे थे और सोच रहे थे कि क्या मैं वाकई 'शार्दुल ठाकुर' हूं।' (और पढ़ें- पंकज आडवाणी के नेतृत्व में भारत ने फाइनल में पाकिस्तान को हराया, जीता पहला स्नूकर टीम वर्ल्ड कप)

शार्दुल ने बताया कि इस सफर के दौरान कुछ बच्चों ने उनका फोटो गूगल पर सर्च किया और फिर साथ में सेल्फी भी ली। बहुत लोग यह सोचकर हैरान थे कि एक भारत का एक क्रिकेटर उनके साथ ट्रेन में सफर कर रहा है। 26 साल के शार्दुल के मुताबिक, 'कुछ लोगों ने यह भी कहा कि वे कई सालों से मुझे इस ट्रेन में सफर करते हुए देखते रहे हैं। हालांकि, मेरा पैर अभी भी जमीन पर है। मुझे कुछ भी बैठे-बैठे नहीं मिला और मैंने इसके लिए कड़ी मेहनत की है।' (और पढ़ें- विराट कोहली का खुलासा, देश के लिए करना चाहते हैं ये बड़ा काम)

Open in app