शेन वॉर्न ने गांगुली को चुना अपनी सर्वश्रेष्ठ इंडिया इलेवन का कप्तान, बताया क्यों नहीं दी कोहली, धोनी, लक्ष्मण को जगह

Shane Warne: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर शेन वॉर्न ने अपनी सर्वश्रेष्ठ इंडिया इलेवन चुनते हुए गांगुली को बनाया उसका कप्तान, पर नहीं दी कोहली और धोनी को अपनी टीम में जगह

By अभिषेक पाण्डेय | Published: April 01, 2020 2:54 PM

Open in App
ठळक मुद्देशेन वॉर्न ने अपनी इंडिया इलेवन में नहीं दी लक्ष्मण, धोनी और कोहली को जगहवॉर्न ने गांगुली को बनाया अपनी टीम का कप्तान, सहवाग-सिद्धू को ओपनर

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर शेन वॉर्न ने बुधवार को भारत की सर्वकालिक महान इलेवन चुनी और सौरव गांगुली को इसका कप्तान नियुक्त किया। शेन वॉर्न की इस प्लेइंग इलेवन में सबसे चौंकाने वाली बात रही, वीवीएस लक्ष्मण को शामिल न करना, क्योंकि उनका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड रहा।

50 वर्षीय वॉर्न ने इंस्टाग्राम लाइव सेशन के दौरान भारत की महानतम इलेवन चुनी, और इनमें केवल उन्हें खिलाड़ियों को शामिल किया, जिनके खिलाफ वह खेले थे। अपनी इस इलेवन में वॉर्न ने वीरेंद्र सहवाग और नवजोर सिंह सिद्धू को ओपनर चुना और उन्होंने सिद्धू को टीम में चुनने को लेकर स्पष्टीकरण भी दिया।

शेन वॉर्न ने चुनी अपनी सर्वकालिक इंडिया इलेवन

वॉर्न ने बताई सिद्धू को चुनने और कोहली, धोनी, लक्ष्मण को न चुनने की वजह

वॉर्न ने कहा, 'मुझे नवजोत सिंह सिद्धू को इसलिए चुनना पड़ा क्योंकि वह स्पिन के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी थे, जिन बाकी स्पिनरों के साथ मैं खेला उन्होंने भी बताया कि सिद्धू उनके खिलाफ शानदार थे।'

इस महान स्पिनर ने ये भी बताया कि विराट कोहली और एमएस धोनी उनकी टीम का हिस्सा होते, लेकिन वॉर्न ने इन दोनों के खिलाफ एक भी टेस्ट नहीं खेला, इसलिए दोनों को ही जगह नहीं मिली।

द्रविड़ को चुनने पर वॉर्न ने कहा, 'द्रविड़ पिछले कई सालों के दौरान दोस्त बन गए, मुझे उन्हें राजस्थान रॉयल्स के दिनों के दौरान जानने का मौका मिला, उन्होंने हमारे खिलाफ कई शतक बनाए।'

वॉर्न ने कहा, मैंने गांगुली को इसलिए चुना क्योंकि मैं उन्हें अपनी टीम का कप्तान बनाना चाहता था, इसलिए वीवीएस लक्ष्मण को जगह नहीं मिली। 

वॉर्न का भारत के खिलाफ रिकॉर्ड मिश्रित रहा और उन्होंने 24 टेस्ट पारियों में 43 विकेट लिए और 18 वनडे मैचों में 15 विकेट ही ले पाए।

वॉर्न की इस टीम में सहवाग और सिद्धू के अलावा द्रविड़, सचिन, अजहर, गांगुली, कपिल, हरभजन, नयन मोंगिया, कुंबले और श्रीनाथ को जगह दी है।

वॉर्न की महानतम इंडिया इलेवन: वीरेंद्र सहवाग, नवजोत सिंह सिद्धू, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, मोहम्मद अजहरुद्दीन, सौरव गांगुली (कप्तान), कपिल देव, हरभजन सिंह, नयन मोंगिया, अनिल कुंबले, जवागल श्रीनाथ।

टॅग्स :शेन वॉर्नसौरव गांगुलीवीवीएस लक्ष्मणविराट कोहलीएमएस धोनी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या