शाकिब अल हसन की कोरोना के खिलाफ जंग, जिस बैट से 2019 वर्ल्ड कप में ठोके 600 से ज्यादा रन, करेंगे उसे नीलाम

Shakib Al Hasan: बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन कोरोना के खिलाफ जंग के लिए 2019 वर्ल्ड कप के अपने उस बैट को नीलाम करेंगे, जिससे उन्होंने ठोके थे 600 से ज्यादा रन

By भाषा | Published: April 22, 2020 12:57 PM

Open in App
ठळक मुद्देमैंने 2019 विश्व कप का अपना बल्ला नीलाम करने का फैसला किया है: शाकिब मैंने इस बल्ले से 1500 से अधिक रन बनाये हैं: शाकिब अल हसन

ढाका: बांग्लादेश के स्टार हरफनमौला शाकिब अल हसन ने कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ जंग के लिये पैसा जुटाने की कवायद में 2019 वनडे विश्व कप का अपना बल्ला नीलाम करने का फैसला किया है। सटोरियों द्वारा संपर्क किये जाने की जानकारी नहीं देने के कारण दो साल का प्रतिबंध झेल रहे शाकिब से पहले विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने अपना निजी क्रिकेट सामान नीलाम किया था।

शाकिब ने फेसबुक पर लाइव सत्र में कहा,‘‘मैंने पहले भी कहा था कि अपना बल्ला नीलाम करूंगा। मैंने 2019 विश्व कप का अपना बल्ला नीलाम करने का फैसला किया है। यह मेरा पसंदीदा बल्ला है।’’

पिछले साल इंग्लैंड में हुए विश्व कप में आठ मैचों में 606 रन बना चुके शाकिब ने दो शतक और पांच अर्धशतक लगाये थे। उन्होंने 11 विकेट भी लिये थे और एक विश्व कप में 10 से अधिक विकेट लेने और 600 से अधिक रन बनाने वाले वह अकेले क्रिकेटर हैं ।

उन्होंने कहा,‘‘बल्ले और गेंद दोनों से विश्व कप अच्छा रहा। मैंने पूरे टूर्नामेंट में एक ही बल्ले का इस्तेमाल किया। मैंने इस बल्ले से 1500 से अधिक रन बनाये हैं और विश्व कप से पहले तथा बाद में भी इससे खेला ।’’ इस नीलामी से मिलने वाली रकम शाकिब अल हसन फाउंडेशन को जायेगी । शाकिब ने कहा ,‘‘ यह मेरे लिये बहुत खास बल्ला है लेकिन मेरे देशवासी इससे भी खास हैं।’’ 

टॅग्स :शाकिब अल हसनबांग्लादेश क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या