स्विट्जरलैंड के सेंट मोरित्ज में आयोजित हुए आइस क्रिकेट चैलेंज टी20 टूर्नामेंट के दूसरे मैच में शाहिद अफरीदी रॉयल्स इलेवन ने वीरेंद्र सहवाग डायमंड्स इलेवन को 8 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही अफरीदी इलेवन की टीम ने ये टूर्नामेंट 2-0 से अपने नाम कर लिया। इस टूर्नामेंट के पहले टी20 में अफरीदी इलेवन ने सहवाग इलेवन को 6 विकेट से हराया था।
सहवाग की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 205 रन बनाए। सहवाग इलेवन के लिए सहवाग ने खुद 48, कैफ ने 57 और सायमंड्स ने 67 रन की शानदार पारी खेली। लेकिन अफरीदी इलेवन ने जैक कैलिस की 37 गेंदों में 90 रन की तूफानी और ग्रीम स्मिथ की 58 रन की बदौलत जीत का लक्ष्य 16.4 ओवरों में ही 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
अफरीदी ने तिरंगे के साथ खिंचवाई तस्वीर, हुई वायरल
इस मैच के बाद हुई एक घटना अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। दरअसल मैच के बाद शाहिद अफरीदी ने फैंस के साथ तस्वीरें खिंचवाई। इस दौरान जब वह भारतीय फैंस के साथ तस्वीरें खिंचवाने पहुंचे तो उन्हें पहले तिरंगे को पूरा फहराने के लिए कहा और फिर बड़े प्यार से तिरंगे के साथ तस्वीरें खिंचवाईं। शाहिद अफरीदी का ये अंदाज और वीडियो दोनों जमकर वायरल हो रहे हैं और लोग अफरीदी की खूब तारीफ कर रहे हैं।
आइस क्रिकेट स्विट्जरलैंड की अल्पाइन पर्वत श्रेणियों की जमी हुई सेंट मोरित्स झील पर कृत्रिम पिच पर खेला गया। इस टूर्नामेंट के आयोजन का मकसद क्रिकेट के खेल का वैश्विक विस्तार करना है। इस क्रिकेट टूर्नामेंट में सहवाग, अफरीदी, कैफ, ग्रीम स्मिथ, लसिथ मलिंगा, डेनियल विटोरी समेत दुनिया के कई पूर्व क्रिकेट स्टारों ने हिस्सा लिया। इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए इन खिलाड़ियों को 40-50 हजार डॉलर दिए गए।
आइस क्रिकेट चैलेंज में इन खिलाड़ियो ने लिया हिस्सा:
शाहिद अफरीदी रॉयल्स XI: शाहिद अफरीदी (पाकिस्तान), शोएब अख्तर (पाकिस्तान), अब्दुल रज्जाक (पाकिस्तान), जैक कैलिस (दक्षिण अफ्रीका), ग्रीम स्मिथ (दक्षिण अफ्रीका), डेनियल विटोरी (न्यूजीलैंड), नाथम मैक्कुलम (न्यूजीलैंड), ग्रांट इलियट (न्यूजीलैंड), मोंटी पनेसर (इंग्लैंड), ओवेस शाह (इंग्लैंड), मैट प्रियर (इंग्लैंड), एडेन एंड्रयूज (स्विटजरलैंड)।
वीरेंद्र सहवाग डायमंड्स XI: वीरेंद्र सहवाग (भारत), जहीर खान (भारत), मोहम्मद कैफ (भारत), अजीत अगरकर (भारत), महेला जयवर्धने (श्रीलंका), लसिथ मलिंगा (श्रीलंका), तिलकरत्ने दिलशान (श्रीलंका), माइकल हसी (ऑस्ट्रेलिया), एंड्रयू साइमंड्स (ऑस्ट्रेलिया), मिथुन मनहास (भारत), रमेश पोवार (भारत), रोहन जैन (स्विटजरलैंड)।