शाहबाज नदीम की फिरकी का कमाल, 10 रन देकर झटके 8 विकेट, रचा नया इतिहास

Shahbaz Nadeem: झारखंड के स्पिनर शाहबाज नदीम ने विजय हजारे ट्रॉफी में 10 रन देकर 8 विकेट झटकते हुए लिस्ट-ए क्रिकेट में बनाया नया रिकॉर्ड

By अभिषेक पाण्डेय | Published: September 20, 2018 12:15 PM

Open in App

नई दिल्ली, 20 सितंबर: झारखंड के बाएं हाथ के स्पिनर शाहबाज नदीम ने विजय हजारे ट्रॉफी में राजस्थान के खिलाफ मैच में गुरुवार को 10 रन देकर 8 विकेट झटकते हुए लिस्ट-ए क्रिकेट में नया इतिहास रच दिया है। ये लिस्ट-ए क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड है। 

नदीम ने राजस्थान के खिलाफ चेन्नई के टीआई साइकिल्स ग्राउंड, मुरुगप्पा में खेले जा रहे मैच में 10 ओवर में 4 मेडन फेंकते हुए सिर्फ 10 रन देकर 8 विकेट झटकते हुए लिस्ट-ए क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का नया रिकॉर्ड बनाया।

इससे पहले ये रिकॉर्ड राहुल सांघवी के नाम था जिन्होंने 1997/98 में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ दिल्ली की तरफ से खेलते हुए 15 रन देकर 8 विकेट झटके थे। 

वनडे क्रिकेट में ये रिकॉर्ड श्रीलंका के तेज गेंदबाज चमिंडा वास के नाम है जिन्होंने दिसंबर 2001 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 19 रन देकर 8 विकेट झटके थे। 

राजस्थान के खिलाफ इस मैच में एक समय तो ऐसा लगा कि नदीम ही पारी के सभी 10 विकेट झटक लेंगे, क्योंकि राजस्थान के पहले गिरे सभी आठों विकेट उन्होंने ही लिए थे।

लेकिन भारतीय अंडर-19 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य रहे अनुकूल रॉय ने आखिरी दो विकेट झटकते हुए राजस्थान को 28.3 ओवर में 73 रन पर समेटने में अपना भी योगदान दिया।

शाहबाज नदीम ने इस मैच से पहले अपने लिस्ट-ए के 86 मैचों में 116 विकेट और 99 प्रथम श्रेणी मैचों में 375 विकेट और 109 टी20 मैचों में 89 विकेट लिए थे।

लिस्ट-ए क्रिकेट में टॉप-5 सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

शाहबाज नदीम-10/8, झारखंड vs राजस्थान

राहुल सांघवी-15/8, दिल्ली vs हिमाचल प्रदेश

चमिंडा वास-19/8, श्रीलंका vs जिम्बाब्वे

थरक्का कोटथेवा-20/8, नॉनडेस्क्रिप्ट सीसी vs रंगामा सीसी

माइकल होल्डिंग-21/8, डर्बीशर vs ससेक्स 

टॅग्स :शाहबाज नदीमविजय हजारे ट्रॉफी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या