बीसीसीआई की सात राज्य इकाइयों ने की सीईओ राहुल जोहरी को निलंबित करने की मांग

बीसीसीआई की सात राज्य इकाईयों ने बोर्ड के सीईओ राहुल जोहरी के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच लंबित रहने तक उन्हें निलंबित करने की मांग की है।

By भाषा | Updated: October 26, 2018 10:03 IST2018-10-26T10:03:14+5:302018-10-26T10:03:14+5:30

Seven BCCI state units write to CoA chief Vinod Rai to suspend CEO Rahul Johri | बीसीसीआई की सात राज्य इकाइयों ने की सीईओ राहुल जोहरी को निलंबित करने की मांग

बीसीसीआई की सात राज्य इकाइयों ने की सीईओ राहुल जोहरी को निलंबित करने की मांग

नई दिल्ली, 26 अक्टूबर। बीसीसीआई की सात राज्य इकाईयों ने बोर्ड के सीईओ राहुल जोहरी के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच लंबित रहने तक उन्हें निलंबित करने की मांग की है।

बीसीसीआई के पूर्व पदाधिकारी ने पीटीआई से गोपनीयता की शर्त पर कहा, ‘‘सात राज्य इकाईयों सौराष्ट्र, तमिलनाडु, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, मध्यप्रदेश, गोवा ने प्रशासकों की समिति (सीओए) को अलग अलग पत्र लिखकर सीईओ राहुल जोहरी को जांच लंबित रहने तक निलंबित करने की मांग की है। अब फैसला विनोद राय को करना है।’’ 

सीओए ने जोहरी को कारण बताओ नोटिस जारी किया था और पता चला है कि उन्होंने उसका जवाब दे दिया है। एक अज्ञात अकाउंट के जरिये सोसल मीडिया पर जोहरी के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया गया था। जोहरी से इस बारे में संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया।

Open in app