Coronavirus: नीरज चोपड़ा को दूसरे खिलाड़ियों से रहना होगा दूर, तुर्की से ओलंपिक अभ्यास से आए हैं वापस

साइ ने कहा है कि नीरज को यहां रहना है तो 14 दिन दूसरों से बिल्कुल अलग रहना होगा। उन्हें और रोहित यादव को अलग कमरे दिए गए हैं।

By भाषा | Published: March 20, 2020 4:34 PM

Open in App
ठळक मुद्देनीरज चोपड़ा को भारतीय खेल प्राधिकरण ने एनआईएस पटियाला में अलग थलग रहने को कहा है। टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालिफाई कर चुके चोपड़ा को साइ ने उनके होस्टल रूम में ही रहने को कहा है।

नई दिल्ली। तुर्की में अभ्यास से लौटने के बाद स्टार भालाफेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा को भारतीय खेल प्राधिकरण ने एनआईएस पटियाला में अलग थलग रहने को कहा है। टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालिफाई कर चुके चोपड़ा को साइ ने उनके होस्टल रूम में ही रहने को कहा है।

नीरज चोपड़ा को दूसरे खिलाड़ियों से दूर रहने को कहा गया है। वह बुधवार को ही तुर्की से लौटे हैं। ओलंपिक के लिए क्वालिफाई कर चुके भालाफेंक खिलाड़ी शिवपाल सिंह एनआईएस पटियाला से जा चुके हैं और अपने घर पर हैं।

एनआईएस पटियाला के एक सूत्र ने कहा, ‘‘साइ ने कहा है कि नीरज को यहां रहना है तो 14 दिन दूसरों से बिल्कुल अलग रहना होगा। उन्हें और रोहित यादव को अलग कमरे दिए गए हैं। उनके होस्टल रूम के पास ही पुराना जिम भी है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘शिवपाल और विपिन कासना ने घर पर रहने का विकल्प चुना । दोनों दक्षिण अफ्रीका से आए थे।’’

सूत्र ने कहा, ‘‘हवाई अड्डे पर सभी की जांच की गई थी। एनआईएस पहुंचने पर साइ ने कहा कि सभी खिलाड़ी और कोच 14 दिन अलग थलग रहेंगे। एएफआई ने कहा कि उनकी पूरी जांच की गई है लेकिन साइ ने इस पर जोर दिया।’’

टॅग्स :नीरज चोपड़ाकोरोना वायरस

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या