चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर ने विराट कोहली की जमकर तारीफ की, इस मामले में युवाओं का रोल मॉडल बताया

अजीत अगरकर ने स्वीकार किया कि कोहली की फिटनेस के प्रति समर्पण से पूरी युवा पीढ़ी को प्रेरणा मिली है और अब हर युवा का फिटनेस स्तर एक अलग लेवल का है

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: April 10, 2024 7:06 PM

Open in App
ठळक मुद्देअजीत अगरकर ने विराट कोहली की जमकर तारीफ कीफिटनेस के मामले में युवाओं का रोल मॉडल बतायाकहा- कोहली की फिटनेस के प्रति समर्पण से पूरी युवा पीढ़ी को प्रेरणा मिली है

नई दिल्ली: बीसीसीआई की चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर ने कहा है कि  विराट कोहली के फिटनेस के प्रति समर्पण ने पूरे भारतीय क्रिकेट पारिस्थितिकी तंत्र में महत्वपूर्ण प्रभाव डाला है। अगरकर ने माना कि 35 साल के होने के बावजूद कोहली खुद को दूसरों से अलग करते हुए सबसे चुनौतीपूर्ण फिटनेस अभ्यासों को अंजाम देने मेंसबसे आगे रहते हैं। 

अगरकर ने स्पोर्टीफाई विथ पीआरजी पर कहा कि अपने करियर के 10-15 वर्षों में विराट ने फिटनेस के नए मुकाम बनाए हैं।  यदि उनके जैसा कोई व्यक्ति एक उदाहरण स्थापित करता है और कुछ ऐसी चीजें सामने रखता है जिनकी आपको आवश्यकता है या कुछ फिटनेस स्तर जिनकी आपको आवश्यकता है, तो यह  धीरे-धीरे यह पूरे पारिस्थितिकी तंत्र का हिस्सा बन जाता है।

अजीत अगरकर ने स्वीकार किया कि कोहली की फिटनेस के प्रति समर्पण से पूरी युवा पीढ़ी को प्रेरणा मिली है और अब हर युवा का फिटनेस स्तर एक अलग लेवल का है। अगरकर ने कहा कि ऐसा 10-20 साल पहले नहीं होता था।

आईपीएल के मौजूदा सीज़न में कोहली ने शानदार फॉर्म का प्रदर्शन करते हुए टूर्नामेंट में अपना आठवां शतक लगाया। वह अब तक खेले गए पांच मैचों में 316 रन के साथ रन चार्ट में शीर्ष पर हैं। इस बात चीत में अगरकर ने भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी की भी जमकर तारीफ की। 

बता दें कि टी-20 विश्वकप की टीम में विराट कोहली को शामिल किए जाने को लेकर कई अटकलें लगाई जा रही थीं। लेकिन कोहली के शतक और आईपीएल में उनके मौजूदा फार्म में आलोचकों की बोलती बंद कर दी है।

टॅग्स :विराट कोहलीभारतीय क्रिकेट टीमअजीत अगरकरबीसीसीआई

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या